करौली. जिले के टोडाभीम कस्बे में एक कपड़ा व्यापारी के साथ पांच महीने पूर्व हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में कराए गए मुकदमे में राजीनामा करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. वहीं पूछताछ में और भी कई मामले के खुलने की संभावना जताई जा रही है.
थानाधिकारी मनोहर लाल मीना ने बताया कि कस्बे के कपड़ा व्यापारी सतीश चन्द गोयल के साथ लाखों रुपए की लूट के मामला में आरोपी सुरेन्द्र मीना और विकाश उर्फ विक्की मीना को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन न्यायालय द्वारा आरोपी को जमानत पर रिहा करने के बाद दुकान पर कपड़ा व्यापारी को राजीनामे की धमकी दी गई थी. जिस पर व्यापारी द्वारा विकाश उर्फ विक्की के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था.
पढ़ेंः शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली
जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने विभिन्न जगहों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी विकाश उर्फ विक्की को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी कस्बे में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में भी वांछित चल रहा था. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिसमें चोरी और लूट जैसे और भी गंभीर वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.