करौली. जिलेभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान महिला, पुरूष श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भगवान शिव-पार्वती की पूजा की गई. वहीं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया.
शिवरात्रि के अवसर पर करौली, हिण्डौन, सपोटरा, टोडाभीम, मण्डरायल क्षेत्र में सुबह से ही मंदिरों में भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, पुष्प, दुग्ध आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना की. वहीं पूजा पाठ का दौर दोपहर तक चलता रहा और लोगों की भारी भीड़ मंदिरों मे दिखाई दी. घरों में भी लोगों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर व्रत रखा और विशेष पूजा अर्चना की. मंदिरों में दोपहर के बाद हलवे का प्रसाद वितरण किया गया.
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे
टोडाभीम कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कस्बे के सभी शिवालयों और मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारे गूंजे. सुबह 8:00 बजे से ही कस्बे के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो गई. इस दौरान शिव भक्तों ने भोलेनाथ को पंचामृत और दूध से स्नान करा चंदन का तिलक लगाकर श्रृंगार किया और आंक, धतूरा, भांग, बिल्वपत्र, आदि भेंट किए.
सभी शिवालयों में महिला, पुरुष और बच्चों सहित वृद्धों ने भी भगवान भोलेनाथ का व्रत रखकर उनकी विशेष पूजा अर्चना की. शिवालयों में महादेव की आरती की गई और गाजर का हलवा और अन्य पकवानों का भोग लगाया गया. कई मंदिरों में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जागरण का आयोजन भी किया गया.