हिण्डौन सिटी (करौली). प्रदेश में एक बार फिर से टिड्डी दलों ने हमला कर दिया है. ऐसे में क्षेत्र के महस्वा, राणोली, तिमावा, कमालपुरा में मंगलवार को आसमान में उड़ रहे टिड्डी दल को देखकर किसानों मे हडकंप मच गया.
वहीं कृषि विभाग और जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर क्षेत्रीय पटवारी और कृषि अधिकारियों को मौके पर भेजकर लोगों से ध्वनि यंत्र बजाकर टिड्डियों को भगाने की अपील की.
पढ़ेंः कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
टिड्डियों के दल को देखकर लोग चिंतित नजर आए. करौली जिले के अन्य क्षेत्रों में भी टिड्डियों को देखा गया है. कृषि पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र पाल और सुधीर कुमार मीणा द्वारा किसानों के साथ थाली, शंख और घंटी बजाई गई और टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया गया.
कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी टिड्डियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं. वहीं, कृषि अधिकारी ने टिड्डियों की चेतावनी का ऑडियो सोशल मीडिया पर जारी कर किसान और आमजन को सचेत रहने और ध्वनि यंत्र बजाकर टिड्डी भगाने की अपील की है. टिड्डियों का दल लगातार मूवमेंट करते हुए आगे बढ़ रहा है.
पढ़ेंः बड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना
ग्रामीण हंसराज ने बताया कि इस समय टिड्डियों का दल क्षेत्र में कई जगह सक्रिय हो गया है. जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे बखूबी देखी जा सकती है. हालाकि इस समय खेतो में फसल नहीं है, लेकिन किसानों ने सब्जी और फल की खेती कर रखी है. जिस पर टिड्डियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कृषि विभाग के अधिकारी इनकी मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.