करौली. मंडरायल कस्बे में मंगलवार को घर से कोंचिग के लिए गई नाबालिग बालिका का अज्ञात बदमाशों के अपरहण कर हत्या कर देने के बाद परिजनों और भाजपाइयों की ओर से दिया जा रहा धरना गुरूवार शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम की समझाइश के बाद 30 घंटे बाद समाप्त हो (Protest in minor murder case ends in Karauli) गया. इसके बाद परिजनों ने बालिका के शव का अतिम संस्कार किया.
इससे पहले इस मामले में परिजनों का समर्थन करने पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को धरनास्थल पर पहुंचे करौली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम ने परिजनों और भाजपाइयों से बातचीत कर उनकी मांगों को मान लिया. इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हो गए और बालिका का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
इन मांगों पर बनी सहमति: परिजनों और भाजपाइयों की ओर से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने सहित विभिन्न मांग की गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने, उनके खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धारा जोड़ने सहित पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने के साथ-साथ परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग पर सहमति बनी. मांगों पर सहमति बनने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर धरने प्रदर्शन को भी स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें: 4 Year Old Raped In Karauli: करौली में चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी, अस्पताल में कराया भर्ती
माहौल बिगाड़ते हैं किरोड़ी: पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने किरोड़ी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. जिनमें अपराध भी प्रमाणित हो चुका है. लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही. जिले में किरोड़ी कोई भी घटना होने पर धरना प्रदर्शन करते हैं. जिससे माहौल खराब होता है. लोगों में भय का वातावरण बनता है. उन्होंने मांग की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किरोड़ी को गिरफ्तार किया (Minister Ramesh Meena targets Kirodi Lal Meena) जाए.
अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी-मंत्री: रमेश मीणा ने कहा कि मंडरायल में हुई घटना दुखद है. घटना के बाद वे स्वयं मौके पर गए थे और परिजनों को भी सहायता और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से शव की राजनीति करना निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंडरायल के मामले में भी किरोड़ी ने परिजनों को बरगला कर धरना दिया. जब भी कोई मौत या अन्य घटना होती है, किरोड़ी माहौल खराब करने पहुंच जाते हैं. उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी चर्चा करने की बात कही.