ETV Bharat / state

Karauli Crime News : हिंडौन के बैंक में 41 लाख रुपए का गबन, कैशियर पर सट्टे में पैसे हारने का आरोप - Rajasthan Hindi news

करौली के हिंडौन शहर में स्थित बैंक में 41 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. बैंक के मैनेजर ने बैंक कार्मिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि कार्मिक ने सट्टे में पैसे लगा दिए थे, जिसे वो हार गया.

Cashier Accused of embezzlement
Cashier Accused of embezzlement
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 7:50 PM IST

करौली. जिले के हिंडौन शहर स्थित यूनियन बैक ऑफ इंडिया में 41 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. वारदात का पता चलते ही बैंक मैनेजर ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की ओर से फिलहाल एक कार्मिक का नाम ही रिपोर्ट में दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

41 लाख लेकर गायब हुआ बैंक कार्मिक : हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की ओर से मामले को लेकर रिपोर्ट पेश की गई है. बैंक मैनेजर के मुताबिक बैंक कर्मचारियों को चेस्ट बैंक यानी की सभी बैंकों को मिलाकर SBI बैंक में पैसा जमा कराना होता है. इसी क्रम में बैंक मैनेजर जितेंद्र ने शनिवार 30 सितंबर को बैंक के कैशियर जगदेव डागुर को 41 लाख रुपए जमा कराने के लिए भेजा था, लेकिन रास्ते में ही जगदेव अन्य बैंक साथियों के साथ पैसों को लेकर गायब हो गया.

पढे़ं. 20 लाख रुपए की गबन मामले में डाक सेवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ऑनलाइन सट्टे में पैसे हार गया था : उन्होंने बताया कि सोमवार को घटना का पता चलने पर बैंक मैनेजर ने अन्य कार्मिकों से पूछताछ की तो सामने आया कि जगदेव ने ऑनलाइन सट्टे में पूरे 41 लाख रुपए लगा दिए थे, जिसे वह हार गया. इस पर बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया है. गबन में कितने कार्मिक लिप्त थे, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

करौली. जिले के हिंडौन शहर स्थित यूनियन बैक ऑफ इंडिया में 41 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. वारदात का पता चलते ही बैंक मैनेजर ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की ओर से फिलहाल एक कार्मिक का नाम ही रिपोर्ट में दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

41 लाख लेकर गायब हुआ बैंक कार्मिक : हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की ओर से मामले को लेकर रिपोर्ट पेश की गई है. बैंक मैनेजर के मुताबिक बैंक कर्मचारियों को चेस्ट बैंक यानी की सभी बैंकों को मिलाकर SBI बैंक में पैसा जमा कराना होता है. इसी क्रम में बैंक मैनेजर जितेंद्र ने शनिवार 30 सितंबर को बैंक के कैशियर जगदेव डागुर को 41 लाख रुपए जमा कराने के लिए भेजा था, लेकिन रास्ते में ही जगदेव अन्य बैंक साथियों के साथ पैसों को लेकर गायब हो गया.

पढे़ं. 20 लाख रुपए की गबन मामले में डाक सेवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ऑनलाइन सट्टे में पैसे हार गया था : उन्होंने बताया कि सोमवार को घटना का पता चलने पर बैंक मैनेजर ने अन्य कार्मिकों से पूछताछ की तो सामने आया कि जगदेव ने ऑनलाइन सट्टे में पूरे 41 लाख रुपए लगा दिए थे, जिसे वह हार गया. इस पर बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया है. गबन में कितने कार्मिक लिप्त थे, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.