करौली. करौली में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में किसी भी आमजन को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए अधिकारी पहले से कार्य योजना बनाकर कार्य करना शुरू कर दें.
पढे़ं: अलवर: रिक्शा चोरी के आरोप में एक महिला सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में लीकेज को ठीक करने, खराब हैडपंपों को दुरस्त करने सहित अन्य कार्यों को पूर्ण करने के लिये पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये. उन्होंने बैठक में सिलिकोसिस प्रमाण पत्रों व पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ देने के लिये प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के लिये श्रम, खनिज एवं चिकित्सा विभाग को समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देशित किया.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को पालनहार योजना की पेंडिग भुगतान को करने के लिए निर्देश दिए. विद्युत विभाग के अधिकारी को 45 स्कूलों में लंबित विद्युत कनेक्शनों को पूर्ण करने के लिये समय निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया. सीएमएचओ को कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत करवाने व मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने के लिये कहा.