करौली. जिले में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान और तकनीकी नवाचारों पर सोमवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये कार्यशाला शहर के एक निजी मैरिज पैलेस में शुरू हुआ, जिसमें व्याख्याताओं को अविष्कार और नवाचारों की तकनीकी से अवगत कराया जा रहा है. ये कार्यक्रम जिला समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र पाराशर ने बताया कि तकनीकी और नवाचारों से शिक्षकों को अवगत कराने के लिए समग्र शिक्षा की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ है. यह कार्यशाला विज्ञान और तकनीकी नवाचारों पर आधरित है. इस कार्यशाला के लिए जिले के गणित और विज्ञान के 75 व्याख्याताओं के साथ विषय अध्यापकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमे से 62 अध्यापक उपस्थित हुए.
पढ़ें- करौलीः विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 107 लोगों ने किया रक्तदान
वहीं, इस कार्यशाला में सात विषय अध्यापक अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. इस कार्यशाला के माध्यम से अविष्कार और शिक्षा की नई तकनीकों से गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों को अवगत कराया जा रहा है. साथ ही शिक्षण पद्धति में सुधार के लिए तकनीक के समावेश को लेकर भी चर्चा की गई है.
इस दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों को तकनीकी समावेश की ओर से छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस कार्यशाला का समापन मंगलवार शाम को किया जाएगा. इस दौरान समग्र शिक्षा के अभियान के कार्यक्रम अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे.