करौली. शहर में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है. नगर परिषद की अनदेखी के चलते इनका आतंक इतना बढ़ गया है की राह चलते राहगीरों को चोटिल कर देते हैं . इससे शहर के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है.
बढ़ते आवारा पशु और उनके हमलों में घायलों की बढ़ती संख्या की शिकायत लेकर सर्वसमाज के युवाओं ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया. नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की.
सर्वसमाज युवा परिषद संयोजक जीतू शुक्ला ने बताया की शहर में आए दिन आवारा पशुओं के हमले में शहरवासी घायल हो रहे हैं. मंगलवार को विनायक वाटिका क्षेत्र में दो सांडों के हमले में एक युवक उमेश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. आवारा पशुओं के हमले में अब तक करीब 15 लोग घायल हो चुके हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी नगर परिषद और प्रशासन ध्यान नही दे रहा है. इसको लेकर शहरवासियों में रोष व्याप्त है. जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
वहीं नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान ने कहा कि जल्द टेंडर कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा. तब तक के लिए टीम गठित कर बुधवार से आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.