करौली. कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को बैंक बंद होने कारण ई-मित्र केंद्र स्थित मिनी बैक में पैसा जमा कराने गए युवक की जेब से पास ही खड़े अन्य युवक ने 20 हजार रुपए पार कर फरार हो गया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि बैंक बन्द होने के कारण गुलाब बाग स्थित एक ई-मित्र केन्द्र की एसबीआई बैंक मिनी शाखा में 20 हजार रुपए जमा करने गया था. उसी समय लाइन में लगने के दौरान पास खड़े दो युवकों के द्वारा उसकी जेब में से 20 हजार रुपए पार कर लिए. चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी मिलते ही पहले युवकों को आसपास तलाश किया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर कोतवाली थाने में जाकर पुलिस को जानकारी दी. सुचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी युवक की तलाश मे जुटी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.