करौली. जिले के उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण के अधिकारियों ने बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कहारवा हक रेंजर सतवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को गठरी के जंगलों में चार ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी के भरे होने की सूचना मिली. इस पर टीम के साथ घड़ी के बीहड़ जंगलों में पहुंचे जहां चार ट्रैक्टर बजरी से भरे हुए थे. जो मर्डर की चंबल नदी से बजरी भरकर करौली के लिए जा रहे थे. तभी टीम को देखकर दो ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए. वहीं दो चालकों को गिरफ्तार कर 4 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. इनके खिलाफ राजस्थान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
एसपी प्रीति चंद्रा ने पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दे रखे हैं कि अगर किसी थाने के इलाके में अवैध बजरी खनन की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन यहां पर मामला कुछ और ही देखने को मिलता है. रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियां थाने के सामने से होकर गुजरती हैं. लेकिन पुलिस की मिलीभगत के चलते पुलिसकर्मी इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करते हैं.
घड़ियाल विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कई बार सूचना दी गई है. लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंचती है. इसलिए पुलिस को सूचना ना देकर खुद ही विभाग ने कार्रवाई की है.