करौली. जिले में इन दिनों सर्दी का कहर लगातार जारी है. सर्दी इस बार नरमी बरतने का नाम नहीं ले रही है, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी सर्दी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिनचर्या पर असर पड़ रहा है.
जिले के कई इलाकों में सुबह कोहरा छाने से आमजन की दिनचर्या तो प्रभावित हो रही है. वहीं वाहन चालक को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक धीमी गति से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं. किसान इस शीत लहर में खेतों में अपनी फसल को आवारा जानवरों से बचाने में लगे हुए हैं. जिले में इन दिनों पड़ रही सर्दी के कारण लोगों को अलाव और ऊनी कपड़ों का सहारा सहारा लेना पड़ रहा है.
पढ़ेंः मौसम के तीन रंग: सुबह घना कोहरा, दोपहर में शुष्क तो शाम को सर्द हवाएं
वहीं सर्दी कम नहीं होने के कारण, सुबह खेतों में पाला जमने लगा है. सुबह और शाम तापमान गिरने से लोगों को ठुठरन महसूस हो रही है. लेकिन दोपहर में धूप अच्छी रहने से थोड़ी राहत जरूर मिलती है. किसानों ने बताया कि जितनी ज्यादा ठंड होगी, उतनी गेहूं की फसल के लिए लाभकारी होगी. लेकिन ज्यादा तापमान गिरने और पारा अधिक पड़ने से सरसों की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. पारा गिरने से खेतों में ओस की बूंद बर्फ की तरह जम जाती हैं.