ETV Bharat / state

आरक्षण की आग : करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां डालकर लगाया जाम... - राजस्थान में गुर्जर आंदोलन

गुर्जर आंदोलन के 10वें दिन गुडला गांव के पास करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां काटकर डाल दी हैं. जिसके चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. पुलिस एहतियातन वाहनों को डायवर्ट कर रही है.

gurjar protest news,  gurjar protest in karauli
गुर्जर आरक्षण आंदोलन
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 6:36 PM IST

करौली. गुर्जर समाज पिछले 10 दिनों से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. मंगलवार को आंदोलन प्रभावित जिलों में ट्रेन और इंटरनेट सेवा बाधित रही, जिसके चलते आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दीवाली पर घर आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. इंटरनेट बंद रहने से लोगो में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

करौली-हिंडौन हाईवे जाम

सोमवार को सरकार और गुर्जर प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता विफल होने के बाद मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों ने गुडला गांव के पास करौली-हिण्डौन हाईवे पर पेड़ की टहनियां डालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. पुलिस ने सुरक्षा की दुष्टि से वाहनों को करौली मासलपुर चूंगी और पांचना चौकी पर बैरिकेटिंग करके रोक दिया.

पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन : महापंचायत के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने करौली-हिंडौन मार्ग पर लगाया जाम

वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है. सड़क मार्ग जाम होने से रोडवेज की बसों और प्राइवेट वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है. दीवाली पर घर आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुर्जर आंदोलन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार से वार्ता सफल नहीं होगी और कर्नल बैंसला की तरफ से आदेश नहीं आएगा तब तक जाम लगा रहेगा.

gurjar protest news,  gurjar protest in karauli
पुलिस ने एहतियातन डायवर्ट किया रूट

बता दें कि 5 फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला 1 एक नवंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलू का पुरा गांव मे रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. गुर्जरों के रेल पटरियों पर आ जाने से दिल्ली-मुंबई रेल सेवा बाधित हो रही है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

gurjar protest news,  gurjar protest in karauli
हाईवे पर गुर्जरों ने डाला डेरा

साथ ही सरकार की ओर से जिले में भ्रामक गतिविधियों के प्रचार को रोकने के लिए इंटरनेट को बंद किया गया है. जिससे ई-मित्र, स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक, स्कूलों में लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. कोरोना में ऑनलाइन क्लासेज भी इंटरनेट बंद होने से प्रभावित हो रही हैं.

करौली. गुर्जर समाज पिछले 10 दिनों से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. मंगलवार को आंदोलन प्रभावित जिलों में ट्रेन और इंटरनेट सेवा बाधित रही, जिसके चलते आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दीवाली पर घर आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. इंटरनेट बंद रहने से लोगो में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

करौली-हिंडौन हाईवे जाम

सोमवार को सरकार और गुर्जर प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता विफल होने के बाद मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों ने गुडला गांव के पास करौली-हिण्डौन हाईवे पर पेड़ की टहनियां डालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. पुलिस ने सुरक्षा की दुष्टि से वाहनों को करौली मासलपुर चूंगी और पांचना चौकी पर बैरिकेटिंग करके रोक दिया.

पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन : महापंचायत के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने करौली-हिंडौन मार्ग पर लगाया जाम

वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है. सड़क मार्ग जाम होने से रोडवेज की बसों और प्राइवेट वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है. दीवाली पर घर आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुर्जर आंदोलन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक सरकार से वार्ता सफल नहीं होगी और कर्नल बैंसला की तरफ से आदेश नहीं आएगा तब तक जाम लगा रहेगा.

gurjar protest news,  gurjar protest in karauli
पुलिस ने एहतियातन डायवर्ट किया रूट

बता दें कि 5 फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला 1 एक नवंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलू का पुरा गांव मे रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. गुर्जरों के रेल पटरियों पर आ जाने से दिल्ली-मुंबई रेल सेवा बाधित हो रही है. जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

gurjar protest news,  gurjar protest in karauli
हाईवे पर गुर्जरों ने डाला डेरा

साथ ही सरकार की ओर से जिले में भ्रामक गतिविधियों के प्रचार को रोकने के लिए इंटरनेट को बंद किया गया है. जिससे ई-मित्र, स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक, स्कूलों में लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. कोरोना में ऑनलाइन क्लासेज भी इंटरनेट बंद होने से प्रभावित हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.