ETV Bharat / state

Crime in East Rajasthan : कोडिया गैंग का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियारों का जखीरा बरामद

करौली पुलिस ने गुरुवार शाम को कोडिया गैंग के बदमाशों की वारदात का खुलासा करते हुए गैंग के मुख्य सरगना और 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों से हथियारों का जखीरा (Arsenal of Weapons Recovered in Karauli) और एक बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामलों में आधा दर्जन संगीन प्रकरण दर्ज हैं.

Police Busted Crime of Kodia Gang
कोडिया गैंग का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 8:30 PM IST

करौली. राजस्थान में करौली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को पुलिस ने पूर्वी राजस्थान की मशहूर कोडिया गैंग के मुख्य सरगना (Crime in East Rajasthan) सहित तीन बदमाशों धरदबोचा. इतना ही नहीं, पुलिस ने सोशल मिडिया की मशहूर लेडी डॉन रेखा मीणा को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस के अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'Operation Clean Sweep' and 'Operation Wanted' के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

उन्होंने आगे बताया कि जिला स्पेशल टीम एवं श्रीमहावीरजी थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बने पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश लाला कोडिया गैंग के मुख्य सरगना (Gangster of Kodia Gang Arrested) लाला उर्फ कमल किशोर पुत्र काडूराम उर्फ काड्या मीना निवासी कोढिया थाना श्रीमहावीरजी व उसके मुख्य सहयोगी गैंग के सक्रिय सदस्य दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश पप्पू उर्फ पीएल भैडक्या पुत्र गोपाल मीना निवासी भडक्या थाना कुडगांव तथा ओमप्रकाश उर्फ ओपी पुत्र मान सिंह निवासी नयागाव थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को एक बंदूक (पौना) 12 बोर, 4 अवैध देशी कट्टा, 9 कारतूस मय परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने क्या कहा...

पूर्वी राजस्थान में बने हुए थे आतंक का पर्याय...
आपको बता दें कि थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली के कोडिया गांव मे दो गैंग सक्रिय हैं. जिनमें से एक भूरू कोडिया गैंग जिसका सरगना भूरू उर्फ भूर सिंह मीना निवासी कोडिया है व गैंग के सक्रिय सदस्य उसके दोनों भाई राजेश मीना व राजकुमार मीना तथा उनका चचेरा भाई अजय उर्फ हन्नी मीना है. उक्त गैंग को थाना महावीरजी पुलिस द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरी गैंग लाला कोडिया गैंग है, जिसका मुख्य सरगना लाला उर्फ कमलकिशोर मीना निवासी कोडिया है.

पढ़ें : चितौड़गढ़ में 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा, बाजार में कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा

उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य पप्पू उर्फ पीएल मीना निवासी भडक्या थाना कुडगाव व ओमप्रकाश उर्फ ओपी मीना निवासी नयागाव थाना सरमथुरा जिला धौलपुर व हिस्ट्रीशीटर मुकेश मीना निवासी गांवडी है. भूरू कोडिया व लाला कोडिया गैग एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए थे. उक्त दोनों गैंगों में कभी भी गैंगवार की घटना हो सकती थी. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कमल किशोर उर्फ लाला भरतपुर संभाग में आंतक की पर्याय बनी लाला कोडिया गैंग का मुख्य सरगना है.

बदमाश लाला उर्फ कमलकिशोर हत्या का प्रयास व अवैध हथियार रखने एव मारपीट करने आदि के अपराध करने का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार सम्बन्धी कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं लाला कोडिया गैंग का सक्रिय सदस्य पप्पू उर्फ पीएल भैडक्या निवासी भडक्या थाना कुडगाव जिला करौली शातिर किस्म का बदमाश है. जिसके विरुद्ध डकैती, छेड़छाड़ पॉक्सो, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, अवैध हथियार, सरकारी कर्मचारियों पर हमले व सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ के कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध हैं. बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओपी निवासी नयागाव थाना सरमथुरा जिला धौलपुर के विरुद्ध अवैध हथ्यिार, अवैध शराब के कुल 2 प्रकरण दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों से कडाई से पूछताछ की जा रही हैै. कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें : Jodhpur NCB Action : 2395 किलो डोडा चूरा की खेप पकड़ी, 4 तस्कर गिरफ्तार

सोशल मीडिया की लेडी डॉन रेखा मीणा भी चढ़ी पुलिस के हत्थे...
सोशल मीडिया पर अभ्रद भाषा का प्रयोग कर धमकी देने वाली लेडी डॉन के नाम से मशहूर रेखा मीणा को करौली की कुडगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुडगांव थानाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि वाछित एव सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने की आरोपी रेखा मीना पुत्री कमल मीना निवासी नागल लाठ थाना टोडाभीम को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रेखा मीना द्वारा 28-09-2021 से पूर्व घटना के संबंध मे सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से वीडियो वायरल किया था. आपको बता दें कि युट्यूब और फेसबुक पर रेखा मीना द्वारा कई अभद्र भाषा में वीडियो वायरल किए गए हैं, जो जिले में चर्चा का बिषय भी बने हुए थे.

करौली. राजस्थान में करौली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को पुलिस ने पूर्वी राजस्थान की मशहूर कोडिया गैंग के मुख्य सरगना (Crime in East Rajasthan) सहित तीन बदमाशों धरदबोचा. इतना ही नहीं, पुलिस ने सोशल मिडिया की मशहूर लेडी डॉन रेखा मीणा को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस के अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'Operation Clean Sweep' and 'Operation Wanted' के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

उन्होंने आगे बताया कि जिला स्पेशल टीम एवं श्रीमहावीरजी थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बने पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश लाला कोडिया गैंग के मुख्य सरगना (Gangster of Kodia Gang Arrested) लाला उर्फ कमल किशोर पुत्र काडूराम उर्फ काड्या मीना निवासी कोढिया थाना श्रीमहावीरजी व उसके मुख्य सहयोगी गैंग के सक्रिय सदस्य दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश पप्पू उर्फ पीएल भैडक्या पुत्र गोपाल मीना निवासी भडक्या थाना कुडगांव तथा ओमप्रकाश उर्फ ओपी पुत्र मान सिंह निवासी नयागाव थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को एक बंदूक (पौना) 12 बोर, 4 अवैध देशी कट्टा, 9 कारतूस मय परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने क्या कहा...

पूर्वी राजस्थान में बने हुए थे आतंक का पर्याय...
आपको बता दें कि थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली के कोडिया गांव मे दो गैंग सक्रिय हैं. जिनमें से एक भूरू कोडिया गैंग जिसका सरगना भूरू उर्फ भूर सिंह मीना निवासी कोडिया है व गैंग के सक्रिय सदस्य उसके दोनों भाई राजेश मीना व राजकुमार मीना तथा उनका चचेरा भाई अजय उर्फ हन्नी मीना है. उक्त गैंग को थाना महावीरजी पुलिस द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरी गैंग लाला कोडिया गैंग है, जिसका मुख्य सरगना लाला उर्फ कमलकिशोर मीना निवासी कोडिया है.

पढ़ें : चितौड़गढ़ में 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा, बाजार में कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा

उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य पप्पू उर्फ पीएल मीना निवासी भडक्या थाना कुडगाव व ओमप्रकाश उर्फ ओपी मीना निवासी नयागाव थाना सरमथुरा जिला धौलपुर व हिस्ट्रीशीटर मुकेश मीना निवासी गांवडी है. भूरू कोडिया व लाला कोडिया गैग एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए थे. उक्त दोनों गैंगों में कभी भी गैंगवार की घटना हो सकती थी. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कमल किशोर उर्फ लाला भरतपुर संभाग में आंतक की पर्याय बनी लाला कोडिया गैंग का मुख्य सरगना है.

बदमाश लाला उर्फ कमलकिशोर हत्या का प्रयास व अवैध हथियार रखने एव मारपीट करने आदि के अपराध करने का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार सम्बन्धी कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं लाला कोडिया गैंग का सक्रिय सदस्य पप्पू उर्फ पीएल भैडक्या निवासी भडक्या थाना कुडगाव जिला करौली शातिर किस्म का बदमाश है. जिसके विरुद्ध डकैती, छेड़छाड़ पॉक्सो, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, अवैध हथियार, सरकारी कर्मचारियों पर हमले व सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ के कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध हैं. बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओपी निवासी नयागाव थाना सरमथुरा जिला धौलपुर के विरुद्ध अवैध हथ्यिार, अवैध शराब के कुल 2 प्रकरण दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों से कडाई से पूछताछ की जा रही हैै. कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

पढ़ें : Jodhpur NCB Action : 2395 किलो डोडा चूरा की खेप पकड़ी, 4 तस्कर गिरफ्तार

सोशल मीडिया की लेडी डॉन रेखा मीणा भी चढ़ी पुलिस के हत्थे...
सोशल मीडिया पर अभ्रद भाषा का प्रयोग कर धमकी देने वाली लेडी डॉन के नाम से मशहूर रेखा मीणा को करौली की कुडगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुडगांव थानाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि वाछित एव सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने की आरोपी रेखा मीना पुत्री कमल मीना निवासी नागल लाठ थाना टोडाभीम को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रेखा मीना द्वारा 28-09-2021 से पूर्व घटना के संबंध मे सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से वीडियो वायरल किया था. आपको बता दें कि युट्यूब और फेसबुक पर रेखा मीना द्वारा कई अभद्र भाषा में वीडियो वायरल किए गए हैं, जो जिले में चर्चा का बिषय भी बने हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.