ETV Bharat / state

करौली में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन, 1054 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

करौली में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए सभी राजकीय चिकित्सकीय संस्थानों पर किया गया. जिसमें 1054 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच और उपचार सुविधाएं प्रदान की गई.

करौली हिंदी न्यूज, Rajasthan News
करौली में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:31 PM IST

करौली. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए सभी राजकीय चिकित्सकीय संस्थानों पर किया गया, जिसमें 1054 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच व उपचार सुविधाएं प्रदान की गई.

सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी सहित प्राईवेट हाॅस्पीटल में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था और प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की गई. साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों की ओर से जांच एवं उपचार भी दिया गया. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं में सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया और गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई.

यह भी पढ़ें. करौली में दो बाइकों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 1 घायल

अभियान के दौरान गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम के कारणों का समय पर पता करने हेतू गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच की गई और चिकित्सकों की ओर से गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जानकारी देते हुए पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई. उन्होंने बताया कि इससे विभिन्न कारणों से होने वाली असमय मृत्यु के खतरे पर को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.

करौली. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए सभी राजकीय चिकित्सकीय संस्थानों पर किया गया, जिसमें 1054 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच व उपचार सुविधाएं प्रदान की गई.

सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी सहित प्राईवेट हाॅस्पीटल में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था और प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की गई. साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों की ओर से जांच एवं उपचार भी दिया गया. इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए गर्भवती महिलाओं में सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया और गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई.

यह भी पढ़ें. करौली में दो बाइकों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 1 घायल

अभियान के दौरान गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जोखिम के कारणों का समय पर पता करने हेतू गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच की गई और चिकित्सकों की ओर से गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जानकारी देते हुए पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई. उन्होंने बताया कि इससे विभिन्न कारणों से होने वाली असमय मृत्यु के खतरे पर को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.