करौली. जिले में सर्दी ने कोहराम मचा दिया है. रविवार को घना कोहरा देखने को मिला .देर रात से ही ओस के साथ कोहरा छाया हुआ था. रविवार को 10 बजे तक पूरा शहर घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहा. घने कोहरे के कारण हिण्डौन शहर के अभय विद्या मंदिर के पास करौली से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई.
बस ड्राइवर की समझ से बड़ा हादसा टलने से बच गया. किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आयी. बस में 40 लोग सफर कर रहे थे. ठंड के चलते लोगों को अलाव तापने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. रविवार का अवकाश होने के कारण ज्यादातर लोग सर्दी से बचाव के उपाय करते नजर आए.
पढ़ें: कोटा: अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, फिर भी ठंड से कोई राहत नहीं
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 तक कर दिया गया है.