करौली. विधानसभा चुनावों को लेकर टिकट दावेदारों के बायोडाटा लेने करौली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमेटी प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर के सामने सर्किट हाउस में दावेदारों के समर्थकों में जमकर लात-घूंसे चले. कांग्रेस टिकट के लिए सपोटरा सीट से दावेदारी कर रही हुकुमबाई मीणा ने पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा पर गंभीर आरोप लगाए.
दरअसल, शुक्रवार को प्रतापसिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर जैसे ही करौली सर्किट हाउस में पहुंचे, तो कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी जता रहे दावेदारों और समर्थक नारेबाजी करने लगे. तभी अचानक से पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा के समर्थक और सपोटरा विधानसभा से कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी कर रही हुकुम बाई मीणा के समर्थक आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं एक-दूसरे पर जूते-चप्पल भी फेंके गए. समर्थकों को लड़ते देख दोनों प्रभारी नाराज हो गए और स्थानीय नेताओं और पुलिस ने समर्थकों का बीच-बचाव किया.
रमेश मीणा बोले-मेरा नहीं था कोई कार्यकर्ता: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीना से फोन पर बात हुई, तो उन्होंने कहा कि घटना मेरी जानकारी में नहीं है. मेरा कोई कार्यकर्ता सर्किट हाउस में मौजूद नहीं था. दोवदारी कर रहीं नेता भाजपा की एजेंट हैं. मेरे किसी कार्यकर्ता ने मारपीट नहीं की है. करौली जिले के साथ सपोटरा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस जीतेगी. इसलिए मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.
मंत्री खाचरियावास बोले-बच्चों में हुई लड़ाई: प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे सामने मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है. अगर मेरे जाने के बाद कोई घटना हुई होगी, तो वह बच्चों की लड़ाई है.वहीं दो दिन पहले सीफू द्वारा राजस्थान में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के सफल अभ्यर्थियों की डेढ़ गुना निकाली गई भर्ती लिस्ट में मिली खामियों और फर्जीवाड़े के मामले पर खाचरियावास ने कहा कि अगर ऐसा, तो इस घटना की जांच कराई जाएगी. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. राजस्थान से भाजपा का सुपड़ा साफ होगा. इसलिए भाजपा अपनी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर यह बोलेः धौलपुर दौरे पर पहुंचने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वन नेशन वन इलेक्शन पर डायलॉग बाजी कर रही है. उन्होंने कहा झूठ और फरेब की राजनीति भाजपा को बंद कर देनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी जिस रास्ते पर चल रही है, उसमें कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी की ओर से की जा रही है. बीजेपी ने महज 200 रुपए गैस सिलेंडर पर कम किए हैं, लेकिन उससे महंगाई कम नहीं हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने 9 साल में लोगों को कुछ नहीं दिया है, अब सिर्फ नाटक किया जा रहा है. उन्होंने कहा वन नेशन वन इलेक्शन की बात की जा रही है, लेकिन अब तक बीजेपी कहां पर सो रही थी. भाजपा की ओर से देश में चुनाव बंद करने की तैयारी की जा रही है.