ETV Bharat / state

करौली: मकर संक्रांति के पर्व पर जिलेभर में दिखी त्यौहार की रौनक - राजस्थान में मकर संक्रांति का पर्व

करौली में गुरुवार को जिलेभर में मकर संक्रांति के पर्व पर दान-पुण्य लोगों ने किया. विभिन्न जगहों पर स्टाॅल लगाकर गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री लोगों ने बांटी. वहीं गायों के लिये चारा और घास भी लोग खिलाते हुए नजर आए.

festival of Makar Sankranti in Karauli, festival of Makar Sankranti, festival of Makar Sankranti in india
मकर संक्रांति के पर्व की रौनक
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:00 PM IST

करौली. मकर संक्रांति के पर्व पर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में गुरुवार को दान-पुण्य का दौर चला. भामाशाह और लोगों ने विभिन्न जगहों पर स्टाॅल लगाकर गरीब, असहाय, वृद्ध लोगों को कपड़े, शाल और खाद्य पदार्थ देकर लोगों की मदद की. मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुये क्षेत्र के प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर, कैलादेवी आस्था धाम में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी दिखी. श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर बैठे लोगों को भी दान किया.

हर साल की भांति इस साल भी लोगों ने मंडरायल इलाके मे स्थित हरिओम श्रीराधे दिव्यांग गौशाला मे पहुंचकर मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े धूम-धाम के साथ में मनाया. लोगों ने दिव्यांग गौशाला में जाकर दिव्यांग गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें चारा और अनाज खिलाया गया. बता दें कि दिव्यांग गौशाला के प्रति जिले सहित अन्य शहर के लोगों की काभी आस्था है. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लोगों में गौशाला के प्रति उत्साह और प्रेम नजर आया.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव प्रत्याशियों को लेकर BJP में मंथन जारी, आज तय हो जाएंगे सभी प्रत्याशी, कल होगा नामांकन

लोगों ने यहां गायों के लिए राशी और अनाज का दान किया. गौशाला के संचालक राजू सिंह ने बताया कि गौशाला मे सुबह से ही लोगों का आने का ताता लगा रहा. लोगों ने आस्था के दिव्यांग गायों की पूजा कर रुपए एवं अनाज का दान किया. गौशाला मे लगभग 110 गाय हैं.

करौली. मकर संक्रांति के पर्व पर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में गुरुवार को दान-पुण्य का दौर चला. भामाशाह और लोगों ने विभिन्न जगहों पर स्टाॅल लगाकर गरीब, असहाय, वृद्ध लोगों को कपड़े, शाल और खाद्य पदार्थ देकर लोगों की मदद की. मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुये क्षेत्र के प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर, कैलादेवी आस्था धाम में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी दिखी. श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर बैठे लोगों को भी दान किया.

हर साल की भांति इस साल भी लोगों ने मंडरायल इलाके मे स्थित हरिओम श्रीराधे दिव्यांग गौशाला मे पहुंचकर मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े धूम-धाम के साथ में मनाया. लोगों ने दिव्यांग गौशाला में जाकर दिव्यांग गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें चारा और अनाज खिलाया गया. बता दें कि दिव्यांग गौशाला के प्रति जिले सहित अन्य शहर के लोगों की काभी आस्था है. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लोगों में गौशाला के प्रति उत्साह और प्रेम नजर आया.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव प्रत्याशियों को लेकर BJP में मंथन जारी, आज तय हो जाएंगे सभी प्रत्याशी, कल होगा नामांकन

लोगों ने यहां गायों के लिए राशी और अनाज का दान किया. गौशाला के संचालक राजू सिंह ने बताया कि गौशाला मे सुबह से ही लोगों का आने का ताता लगा रहा. लोगों ने आस्था के दिव्यांग गायों की पूजा कर रुपए एवं अनाज का दान किया. गौशाला मे लगभग 110 गाय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.