ETV Bharat / state

फोन पर बहस के बाद अधिशासी अभियंता ने एईएन को भेजा कारण बताओ नोटिस - show cause notice to Assistant Engineer

हिंडौन सिटी जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एईएन और पूर्व पार्षद के बीच राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शनों को लेकर फोन पर बहस हो गई. जिसको लेकर अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

call recording viral news in hindaun city ,सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 6:39 PM IST

हिंडौन सिटी ( करौली). शहर के जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एईएन गोविंद सिंह राजावत और पूर्व पार्षद ब्रह्मा बागरेनिया के बीच राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शनों के संबंध में फोन पर बात करने के दौरान बहस हो गई. एईएन ने पूर्व पार्षद से अभद्रता पूर्ण तरिके से बात किया. फोन कॉल की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई . उसके बाद मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया. इसको लेकर अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा ने सहायक अभियंता गोविंद सिंह राजावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया

पढ़ें.जिला कलेक्टर की सप्ताहिक समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने VC के जरिए दिए निर्देश

बता दें कि पुरानी कचहरी स्थित टंकी से बड़ी बाखर और जाटव बस्ती होकर शहर क्षेत्र की अन्य बस्तियों के लिए पेयजल सप्लाई हेतु जलदाय विभाग ने राइजिंग लाइन डाली हुई है. इस लाइन से करीब एक माह पहले कुछ लोगों ने अपने घरेलू पेयजल के लिए अवैध रूप से कनेक्शन ले लिए जिससे विभिन्न बस्ती में पानी पर्याप्त मात्रा नही आ रहा. इस संबंध में को जब पूर्व पार्षद बागरेनिया ने एईएन राजावत से फोन पर शिकायत करते हुए लाइन से अवैध कनेक्शन का कारण पूछा. जिसका एईएन ने अभद्र जबाब दिया, सहायक अभियंता ने आक्रोश दिखाते हुए पूर्व पार्षद को यहां तक कह दिया कि ज्यादा दिमाग मत चाटो नहीं तो एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी. ये कॉल रिकार्डिंग शहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इससे पहले भी पूर्व पार्षद ने राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है. राजनीतिक हस्तक्षेप की होने की बात भी कही है.

पढ़ें.करोड़ों की लागत से बने सार्वजनिक AC शौचालयों पर लगा ताला

अधिशासी अभियंता आशाराम मीना ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर के माध्यम से पता लगा कि पूर्व पार्षद व सहायक अभियंता के बीच कहासुनी हुई . जिस पर एईएन द्वारा अभद्रता पूर्ण कहासुनी को लेकर नोटिस दिया गया है. शहर में आ रही गंदे पानी की समस्या का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.

हिंडौन सिटी ( करौली). शहर के जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एईएन गोविंद सिंह राजावत और पूर्व पार्षद ब्रह्मा बागरेनिया के बीच राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शनों के संबंध में फोन पर बात करने के दौरान बहस हो गई. एईएन ने पूर्व पार्षद से अभद्रता पूर्ण तरिके से बात किया. फोन कॉल की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई . उसके बाद मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया. इसको लेकर अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा ने सहायक अभियंता गोविंद सिंह राजावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया

पढ़ें.जिला कलेक्टर की सप्ताहिक समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने VC के जरिए दिए निर्देश

बता दें कि पुरानी कचहरी स्थित टंकी से बड़ी बाखर और जाटव बस्ती होकर शहर क्षेत्र की अन्य बस्तियों के लिए पेयजल सप्लाई हेतु जलदाय विभाग ने राइजिंग लाइन डाली हुई है. इस लाइन से करीब एक माह पहले कुछ लोगों ने अपने घरेलू पेयजल के लिए अवैध रूप से कनेक्शन ले लिए जिससे विभिन्न बस्ती में पानी पर्याप्त मात्रा नही आ रहा. इस संबंध में को जब पूर्व पार्षद बागरेनिया ने एईएन राजावत से फोन पर शिकायत करते हुए लाइन से अवैध कनेक्शन का कारण पूछा. जिसका एईएन ने अभद्र जबाब दिया, सहायक अभियंता ने आक्रोश दिखाते हुए पूर्व पार्षद को यहां तक कह दिया कि ज्यादा दिमाग मत चाटो नहीं तो एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी. ये कॉल रिकार्डिंग शहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इससे पहले भी पूर्व पार्षद ने राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है. राजनीतिक हस्तक्षेप की होने की बात भी कही है.

पढ़ें.करोड़ों की लागत से बने सार्वजनिक AC शौचालयों पर लगा ताला

अधिशासी अभियंता आशाराम मीना ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर के माध्यम से पता लगा कि पूर्व पार्षद व सहायक अभियंता के बीच कहासुनी हुई . जिस पर एईएन द्वारा अभद्रता पूर्ण कहासुनी को लेकर नोटिस दिया गया है. शहर में आ रही गंदे पानी की समस्या का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा.

Intro:पीएचडी एईएन द्वारा पूर्व पार्षद के साथ अभद्रता करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

अधिशासी अभियंता ने एईएन को दिया कारण बताओ नोटिस।

हिंडौन सिटी। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एईएन गोविंद सिंह राजावत से पूर्व पार्षद ब्रह्मा बागरेनिया ने राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शनों के संबंध में सवाल किया तो सहायक अभियंता राजावत ने ऐसा जवाब दिया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद मामला शहर में पूरी तरह चर्चा का विषय बन गया। सहायक अभियंता अभद्रता पूर्ण बातचीत पर अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा ने सहायक अभियंता गोविंद सिंह राजावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
दरअसल मामला यह है कि पुरानी कचहरी स्थित टंकी से बड़ी बाखर और जाटव बस्ती होकर शहर क्षेत्र की अन्य बस्तियों के लिए पेयजल सप्लाई हेतु जलदाय विभाग ने राइजिंग लाइन डाली हुई है । इस लाइन से करीब एक माह पहले कुछ लोगों ने अपने घरेलू पेयजल के लिए अवैध रूप से कनेक्शन ले लिए जिससे विभिन्न बस्ती में पानी पर्याप्त मात्रा नही आ रहा। इस संबंध में को जब पूर्व पार्षद बागरेनिया ने एईएन राजावत को मोबाइल पर शिकायत करते हुए लाइन से अवैध कनेक्शन का कारण पूछा तो मैंने दिया कि लोग मर्डर करते हैं तो उसका भी एक तरीका निकालते हैं । इससे पहले पूर्व पार्षद ने राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन में जलदाय विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया । राजनीतिक हस्तक्षेप की होने की बात कही। इस बात पर पूर्व पार्षद व एईएन के बीच बातचीत की गहमागहमी बढ़ गयी। बात यहाँ तक पहुंच गई कि एफ आई आर दर्ज कराने तक की नौबत आ गयी। सहायक अभियंता गोविंद सिंह राजावत ने आक्रोश दिखाते हुए पूर्व पार्षद को यहां तक कह दिया कि ज्यादा दिमाग मत चाटो नहीं तो एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी। पूर्व पार्षद व सहायक अभियंता के बीच हुई वार्ता का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिससे ऑडियो शहर में पूरी तरह चर्चा का विषय बना रहा।
अधिशासी अभियंता आशाराम मीना ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर के माध्यम से पता लगा कि पूर्व पार्षद व सहायक अभियंता के बीच कहासुनी हुई । जिस पर एईएन द्वारा अभद्रता पूर्ण कहासुनी को लेकर नोटिस दिया गया है। शहर में आ रही गंदे पानी की समस्या का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।

बाईट-------अधिशासी अभियंता आशाराम मीनाBody:Purv parshad se phed a.en dwara abhdrata ka audio vayarlConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.