करौली. विधानसभा के पूर्व सैनिकों ने विधायक लाखन सिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. राजस्थान के सरकारी विभागों में संविदा पर कार्य कर रहे पूर्व सैनिकों का वेतन बढ़ाने की मांग की. पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विधायक को बताया कि विधानसभा क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिक सरकार का आभार प्रकट करते हैं कि सरकार ने अपने कार्यकाल में राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन (रेक्सको) नामक राजकीय विभाग का गठन कर राज्य के पूर्व सैनिकों को एक तोहफा दिया था.
यह भी पढ़े: राजस्थान: 4 सीटों पर उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस दिवंगत विधायकों के परिवार पर ही निर्भर
जिसमें आज राजस्थान के हजारों पूर्व सैनिक रेक्सको के माध्यम से रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. अन्यथा रेक्सको के खड़ा होने से पहले राज्य के पूर्व सैनिकों का भंयकर शोषण होता था. जिसके चलते पीएफ ही नहीं वेतन तक को लोग खा जाते थे. पूर्व सैनिकों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रेक्सको के माध्यम से राज्य के राजकीय भवनों में संविदा पर कार्य कर रहे पूर्व सैनिकों को वेतन बहुत ही कम मिलता है. ऐसे में पूर्व सैनिकों ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस बजट घोषणा में पूर्व सैनिकों का वेतन बढ़ाए जाये.
यह भी पढ़े: निकाय चुनाव में अपना गढ़ हारने वाले नेताओं को उपचुनाव की जिम्मेदारी, क्या पार्टी की लाज बचा पाएंगे ये नेता ?
पूर्व सैनिकों ने बताया कि जमिनी हालात यह है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, पंजाब, राज्यों की तुलना में भी राजस्थान के पूर्व सैनिकों को बहुत ही कम वेतन मिलता है. जिसके कारण इस कमरतोड़ महंगाई के दौर में घर नहीं चल पाता है. एक पूर्व सैनिक को घर से कर्मस्थली जाने और आने का किराये की राशि काटने के बाद महिने में करीब पांच से छः हजार रुपये ही घर देने के लिए बच पाते हैं. ऐसे में पूर्व सैनिकों ने परिवार की समस्या को देखते हुए सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है. इस दोरान कैप्टन दीवान सिंह, हवलदार ईश्वर सिंह, हवलदार समशेर सिंह, हवलदार मदन मोहन, नायक समय सिंह, सूबेदार कुंवर सिंह, मौजूद रहे.