ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, हर परिवार को मिलेगा कैशलेस इलाज - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

करौली के हर परिवार को कैशलेस इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत दिया जाएगा. आयोजित शिविरों सहित ईमित्र केंद्रों पर भी पंजीयन सेवा उपलब्ध है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र मीणा ने दी.

हर परिवार को मिलेगा कैशलेस इलाज, Every family will get cashless treatment
हर परिवार को मिलेगा कैशलेस इलाज
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:25 PM IST

करौली. जिले के हर परिवार को कैशलेस इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत दिया जाएगा. आयोजित शिविरों सहित ईमित्र केंद्रों पर भी पंजीयन सेवा उपलब्ध है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि ई -मित्र केंद्रों पर योजना में लाभार्थियों का पंजीकरण पूर्णतया निःशुल्क है. पंजीकरण हेतु आवेदन शुल्क, प्रीमियम जमा शुल्क एवं पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट शुल्क रजिस्ट्रेशन राशि राजस्थान सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है. ऐसे परिवार जिनका जनआधार कार्ड नहीं बना है, वो पहले ई-मित्र केन्द्र से अपना जनआधार पंजीयन करवाकर पंजीयन रसीद के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

जनआधार पंजीयन भी पूर्णतया निःशुल्क है. इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि योजना में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1576 पैकेजेज योजना में शामिल किए गए है. राज्य सरकार ने गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट, कैंसर, किडनी रोग के साथ कोविड और डायलिसिस के उपचार की व्यवस्था भी योजना में की है.

पढ़ें- घातक बन रही कोरोना की दूसरी लहर, जनता लाॅकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे: मुख्यमंत्री गहलोत

योजना से जुड़े किसी भी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी कैशलैस उपचार का लाभ ले सकते है. मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का और डिस्चार्ज के बाद पन्द्रह दिनों का चिकित्सा खर्च भी पैकेज में शामिल होगा. योजना के अन्तर्गत लघु और सीमांत कृषक और संविदाकर्मियो का सम्पूर्ण प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य परिवार 850 रूपये प्रतिवर्ष का मामूली प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते है. इसमें आय की कोई सीमा नहीं है. योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नम्बर और विभाग की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.

करौली. जिले के हर परिवार को कैशलेस इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत दिया जाएगा. आयोजित शिविरों सहित ईमित्र केंद्रों पर भी पंजीयन सेवा उपलब्ध है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि ई -मित्र केंद्रों पर योजना में लाभार्थियों का पंजीकरण पूर्णतया निःशुल्क है. पंजीकरण हेतु आवेदन शुल्क, प्रीमियम जमा शुल्क एवं पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट शुल्क रजिस्ट्रेशन राशि राजस्थान सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है. ऐसे परिवार जिनका जनआधार कार्ड नहीं बना है, वो पहले ई-मित्र केन्द्र से अपना जनआधार पंजीयन करवाकर पंजीयन रसीद के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

जनआधार पंजीयन भी पूर्णतया निःशुल्क है. इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि योजना में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1576 पैकेजेज योजना में शामिल किए गए है. राज्य सरकार ने गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट, कैंसर, किडनी रोग के साथ कोविड और डायलिसिस के उपचार की व्यवस्था भी योजना में की है.

पढ़ें- घातक बन रही कोरोना की दूसरी लहर, जनता लाॅकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे: मुख्यमंत्री गहलोत

योजना से जुड़े किसी भी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी कैशलैस उपचार का लाभ ले सकते है. मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का और डिस्चार्ज के बाद पन्द्रह दिनों का चिकित्सा खर्च भी पैकेज में शामिल होगा. योजना के अन्तर्गत लघु और सीमांत कृषक और संविदाकर्मियो का सम्पूर्ण प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य परिवार 850 रूपये प्रतिवर्ष का मामूली प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते है. इसमें आय की कोई सीमा नहीं है. योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नम्बर और विभाग की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.