करौली. श्रीमहावीरजी कस्बे में विगत एक सप्ताह पेयजल संकट से लोग त्रस्त हैं. बुधवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया. कस्बे के लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
लोगों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होनें से स्थानीय वाशिन्दों को पीने के पानी की काफी परेशानी हो रही है. कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई ठप्प होने के कारण कॉलोनीवासी को पांच सौ से आठ सौ रुपये में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं.
पढ़ें: करौलीः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, समस्याओं से कराया अवगत
बता दें कि इस मामले में विभाग के कनिष्ठ अभियंता जगदीश मीणा का कहना है कि पिछले कई दिनों से पानी के मोटर खराब पड़े हुए हैं. मोटर दुरुस्त नहीं होने के कारण क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मोटर दुरुस्त कर, सप्लाई सुचारू किया जाएगा.