करौली. गहलोत सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को देवस्थान पर्यटन और जिला प्रभारी मंत्री विश्वेंद्र सिंह करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके बाद मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास पुस्तक का विमोचन कर प्रेस वार्ता की. जिसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया.
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा, आयुर्वेद, पशुपालन एवं सहकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्योग, कृषि एवं उद्यान, श्रम, शिक्षा, खादी ग्रामोद्योग, बैंक ऑफ बड़ौदा और निःशब्द मूक-बधिर विद्यालय एकट बोध पर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. सरकार की योजनाओं के तहत दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा कर दो नन्हें बालको को अन्नप्रासन्न भी कराया. वहीं, मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में आयोजित 3 दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
पढ़ें- गहलोत सरकार के एक साल पूरा होने पर दौसा में कई कार्यक्रम आयोजित
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने अवगत कराया कि प्रदर्शनी में विगत एक वर्ष में राजस्थान में कराए गए विकास कार्य और करौली जिले में किए गए विकास कार्यों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा की इस प्रदर्शनी से बेरोजगार युवाओं के लिए जानकारी मिलेगी और उनके ज्ञान में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी विशेषकर युवा और बेरोजगारों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
मंत्री ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जिले में पर्यटन विकास के लिए धार्मिक और वाइल्ड लाइफ का नया सर्किट विकसित किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार पर्यटन और देवस्थान विभाग के लिए नई नीति का निर्धारण करेगी. जिससे पर्यटन में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. करौली जिले में जल्द ही पर्यटन और देवस्थान विभाग का कार्यालय भी खोला जाएगा. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने एवं समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए.