करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग गुरुवार को सपोटरा दौरे पर रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में पंचायती राज कार्यों की समीक्षा बैठक ली और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
कलेक्टर ने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को अधिक से अधिक दिए जाने के दिशा निर्देश दिए. पंचायती राज कार्यों की समीक्षा बैठक लेने सपोटरा पंचायत समिति सभागार पहुंचे जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक में उपखंड स्तरीय सभी अधिकारियों की हाजिरी लेते हुए ब्लॉक की सभी पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना का लाभ पात्र लोगों को अधिक से अधिक दिए जाने पर जोर दिया.
समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिए. जिला कलेक्टर ने बताया कि पंचायती राज की जितनी भी योजना है चाहे वह केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हो इन योजनाओं मे नरेगा एक ऐसी योजना है जो आज के समय में सबसे अधिक लोगों को नियोजित तरीके से रोजगार दिया जा रहा है.
साथ ही पीएम आवास योजना जो 2015 -16 से चली आ रही है. जिसमें करौली जिला पीएम आवास योजना में काफी पिछड़ा हुआ है लेकिन लगातार मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक लेवल पर मीटिंग हो रही है. लगातार मॉनिटरिंग करते हुए नीचे की मशीनरी तक लाभार्थी तक उसकी पहुंच बनाकर पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है.
पढ़ें- संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- वैक्सीन का नहीं है कोई साइड इफेक्ट
इस संदर्भ में सपोटरा विकास अधिकारी के पद पर जो चार्ज उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा के पास है वह लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उसमें अच्छी प्रगति आ रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जितने भी कार्यक्रम है गांव को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर उनके लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक करौली जिले की जो उपलब्धियां है वह काफी कम है इसलिए निरंतर ब्लॉक लेवल पर जाकर समीक्षा करना, समय पर समाधान करना और कार्मिकों को मोटिवेट करने का कार्य किया जा रहा है. ताकि बेहतर तरीके से जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वित हो और करौली जिला जो अंतिम पायदान की स्थिति में है वह बेहतर स्थिति में आए. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा जिला परिषद के सीईओ शिवचरण मीना सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.