करौली. जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार अलसुबह असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल की मूर्तियों को खंडित कर दिया. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में एक युवक को डिटेन किया गया है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की है.
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि धार्मिक स्थल पर मूर्तियों को खंडित करने की घटना की सूचना ग्रामीणों ने सुबह सपोटरा थाना पुलिस को दी. सूचना पर सपोटरा थानाधिकारी यशपाल सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों की ओर से घटना को अंजाम देने और धार्मिक स्थल पर हुए नुकसान की जानकारी जुटाई.
पढ़ें : Ruckus in Baran : छुट्टी के चलते नहीं हुआ मोबाइल वितरण, भड़के लोगों ने किया हंगामा और तोड़फोड़
वहीं, मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और साक्ष्य उठाए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में एक आरोपी को डिटेन किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीना ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों शीघ्र पकड़कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.