ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश! पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या के बाद महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर - Critical condition

करौली कोतवाली में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल पर शुक्रवार को 10 से अधिक बदमाशों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. कांस्टेबल को अधमरा छोड़ फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त ने एसपी मृदुल कच्छावा को घटना की जांच कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

Condition critical  हालत गंभीर  बेखौफ बदमाश  कांस्टेबल की हत्या  महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला  करौली न्यूज  karauli news  crime news  murder news  latest crime news  क्राइम की ताजा खबर  करौली की ताजा खबर
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:51 PM IST

करौली. बेखौफ बदमाशों ने जहां पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की थी. वहीं शुक्रवार को करौली कोतवाली में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां महिला कांस्टेबल की हालात गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त ने एसपी मृदुल कच्छावा को घटना की जांचकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल अंकिता शर्मा लंच में अपने निवास पर खाना खाने जा रही थी. तभी घात लगाकर बैठे 10 से अधिक बदमाशों और महिलाओं ने महिला कांस्टेबल पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले से महिला पुलिसकर्मी के सिर पर गंभीर चोटे आई है, जिसको आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला पुलिसकर्मी का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला

पीड़ित महिला पुलिसकर्मी के पति पुष्पेंद्र लवानिया ने बताया, 132 केवी कालोनी में कुछ समाज के लोगों ने मंदिर और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया हुआ है. साथ ही वेश्यावृत्ति का अड्डा चलता है. मामले का पूरे प्रशासन और लोगों को पता है. उन्होंने बताया, वह अपने साथी सुनील योगी के साथ गुरुवार रात को घर आ रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर हमला करने की कोशिश की. इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दी. इसकी भनक लगते ही बदमाश बौखला गए. इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के लगभग पुष्पेंद्र लवानिया की पत्नी महिला पुलिस कांस्टेबल कोतवाली कंट्रोल रूम से घर पर खाना खाने के लिए आ रही थी. इतने में बदमाशों ने महिला कांस्टेबल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को प्रशासन ने किया ध्वस्त

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने एसपी मृदुल कच्छावा को घटना की जांचकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद करौली कोतवाली थाना अधिकारी रामेश्वर दयाल सहित पुलिस का जाब्ता अस्पताल में पहुंचा और महिला पुलिसकर्मी के परिजनों से घटना की जानकारी जुटाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच के घर पर हमला, 4 गंभीर घायल भरतपुर रेफर

गौरतलब है, करौली में बेखौफ बदमाशों ने 6 दिन पहले भी मंडरायल थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल गोकलेश शर्मा पर पत्थरों से हमला कर सिर कुचलकर हत्या की थी. उसके बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं 6 दिन बाद एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बेखौफ बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया है.

करौली. बेखौफ बदमाशों ने जहां पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की थी. वहीं शुक्रवार को करौली कोतवाली में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां महिला कांस्टेबल की हालात गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त ने एसपी मृदुल कच्छावा को घटना की जांचकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल अंकिता शर्मा लंच में अपने निवास पर खाना खाने जा रही थी. तभी घात लगाकर बैठे 10 से अधिक बदमाशों और महिलाओं ने महिला कांस्टेबल पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले से महिला पुलिसकर्मी के सिर पर गंभीर चोटे आई है, जिसको आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला पुलिसकर्मी का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला

पीड़ित महिला पुलिसकर्मी के पति पुष्पेंद्र लवानिया ने बताया, 132 केवी कालोनी में कुछ समाज के लोगों ने मंदिर और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया हुआ है. साथ ही वेश्यावृत्ति का अड्डा चलता है. मामले का पूरे प्रशासन और लोगों को पता है. उन्होंने बताया, वह अपने साथी सुनील योगी के साथ गुरुवार रात को घर आ रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर हमला करने की कोशिश की. इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दी. इसकी भनक लगते ही बदमाश बौखला गए. इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के लगभग पुष्पेंद्र लवानिया की पत्नी महिला पुलिस कांस्टेबल कोतवाली कंट्रोल रूम से घर पर खाना खाने के लिए आ रही थी. इतने में बदमाशों ने महिला कांस्टेबल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को प्रशासन ने किया ध्वस्त

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने एसपी मृदुल कच्छावा को घटना की जांचकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद करौली कोतवाली थाना अधिकारी रामेश्वर दयाल सहित पुलिस का जाब्ता अस्पताल में पहुंचा और महिला पुलिसकर्मी के परिजनों से घटना की जानकारी जुटाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच के घर पर हमला, 4 गंभीर घायल भरतपुर रेफर

गौरतलब है, करौली में बेखौफ बदमाशों ने 6 दिन पहले भी मंडरायल थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल गोकलेश शर्मा पर पत्थरों से हमला कर सिर कुचलकर हत्या की थी. उसके बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं 6 दिन बाद एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बेखौफ बदमाशों ने हमला कर दिया, जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.