करौली: जिले में गुरुवार को मातृ-शिशु टीकाकरण और पोषण सेवाओं का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण कर गुणवत्ता की ओडीके एप के माध्यम से माॅनीटरिंग की. CMHO डाॅ. दिनेशचंद मीना, डिप्टी CMHO डाॅ. सतीशचंद मीना और आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा सहित सीएचसी परिता और सब सेंटर सैंगरपुरा में आयोजित एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण कर ओडीके एप पर आॅनलाईन रिपोर्ट सबमिट की.
इस दौरान CMHO डाॅ. मीना ने सीएचसी परिता की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सिलिकाॅसिस, आरएसवाई और जेएसवाई के लंबित प्रकरणों को निपटाने के निर्देश दिये. उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन मे सुधार की आवश्यकता जताई.
मास्क उपयोग के लिए किया पाबंद
उन्होंने संस्था पर मौजूद कार्मिकों को यूनीफार्म और मास्क उपयोग के लिए पाबंद कर टीकाकरण और पोषण का महत्व समझाते हुए सभी टीके समय पर लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए. डिप्टी CMHO ने परिवार कल्याण सेवाओं में सेक्टर को मजबूती की आवश्यकता जताई और सब सेंटर सैंगरपुरा में सुधार के निर्देश एएनएम को दिए.
एमसीएचएन सत्रों पर टीकाकरण की देखी व्यवस्थाएं
जिलास्तर से एमसीएचएन सत्रों की माॅनीटरिंग में आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना ने करौली ब्लाॅक पर आयोजित सत्र, डीपीएम आशुतोष पांडेय और डीएनओ रूपसिंह धाकड़ ने आंगनबाडी केन्द्र चैधरीपुरा, लांगरा, टपरा में एमसीएचएन सत्रों पर टीकाकरण व्यवस्थाएं देखी.