हिंडौन सिटी (करौली). जिला स्पेशल टीम ने सोमवार को अंतरराज्यीय गिरोह के 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर चिटफंड के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन का मामला कोतवाली थाना में दर्ज था. आरोपी पर राजस्थान सहित कई राज्यों में करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
डीएसटी प्रभारी यदुवीर सिंह ने बताया कि 2012 में स्काईलार्क कुलार्क एसएलडीआई इन्फ्राकोन नाम की एक चिटफंड कंपनी खुली थी. जिसमें बहुत ही कम समय में दोगुना पैसा होने का झांसा देकर करीब 95 लाख रुपए का गबन किया गया था. जिसमें हिंडौन और सूरौठ थाने में अलग-अलग मुकदमा दर्ज है.
पढ़ें- भरतपुर के कामां में खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...पुलिस पर की थी फायरिंग
यदुवीर ने बताया कि जानकारी एकत्रित करने और मुखबिर की सूचना पर चिटफंड कंपनी के तीसरे आरोपी रमाशंकर यादव पुत्र आशाराम यादव निवासी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया. डीएसटी प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व टीम ने इस मामले के दो आरोपियों को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी को पकड़ने में शामिल टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.