करौली. जिले के लांगरा थाना अंतर्गत माढी भाट बरूला गांव में शनिवार को डकैत रामवीर ने 15 वर्षीय बालक तेजराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऐसे में रविवार को खाद्य नागरिक उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा मृतक के गांव पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बांधकर पुलिस को शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
वहीं मंत्री ने परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया. मौके पर एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने पीडितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता देने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने और मृतक के भाई को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. ग्रामीणों की मांग पर मंत्रियों ने एसपी को अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने और सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः अजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना
मंत्री ने ग्रामीणों को अश्वासन देते हुए कहा कि सरकार हर समय आपके साथ हैं. आरोपी को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मंत्री रमेश ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि डकैत द्वारा 15 वर्षीय बालक को गोली मारकर हत्या करने की घटना की निंदा करता हूं.
सरकार हर समय आम आदमी के साथ हैं. एसपी से चर्चा कर 1 सप्ताह में डकैत को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा डांग क्षेत्र में जितने भी बदमाश और डकैत हैं. उन पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
इस घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा की जाएगी कि किस प्रकार बदमाशों पर अकुंश लगाया जा सके. डांग क्षेत्र में डकैतों की समस्याओं को जल्दी ही समाप्त किया जाएगा. इस दोरान करौली एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, डीएसओ रामसिंह मीना, सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ेंः धौलपुरः विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप
पुलिस करती रही कैंपेन डकैत फिर पहुंचा गांव में
मंत्री रमेश मीणा रविवार दोपहर 3 बजे करौली सर्किट हाउस पहुंचे. जहां से सीधे मृतक बालक के गांव माढी भाट बरूला गांव में पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने बताया कि करौली से पोस्टमार्टम कराने के बाद बालक का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के पास श्मशान घाट में जा रहे थे. तभी डकैत रामवीर गांव मे स्थित स्कूल के पास कुछ लोगों को मिल गया.
डकैत को देखकर ग्रामीण जैसे ही चिल्लाने लगे. ऐसे में डकैत भाग गया. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस घर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए मौजूद थी. वही अन्य पुलिस के जवान एसपी की मौजूदगी में डकैत को पकड़ने के लिए कैंपेन कर रहे थे. ऐसे में ग्रामीणों में डकैत के गांव के इर्द-गिर्द ही घूमने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है.
पढ़ेंः जोधपुरः नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक से मंत्री ने की विशेष चर्चा
परिजनों को ढांढस बनाने और ग्रामीणों की बात सुनने के बाद मंत्री रमेश ने गांव में ही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल से अकेले में विशेष चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को डकैत को शीघ्र गिरफ्तार करने, ग्रामीणों के लिए उचित सुरक्षा उपलब्ध कराने, अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस देने के निर्देश दिए.