हिण्डौन सिटी (करौली). रोडवेज बस ने करौली रोड स्थित ईदगाह के पास पैदल चल रहे एक राहगीर को टक्कर मार दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पुलिस ने घायल युवक को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें, करौली रोड स्थित ईदगाह के पास एक रोडवेज बस ने पैदल चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना जब कोतवाली पुलिस को लगी तो वो तुरंत शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. उधर, युवक की मौत की सूचना लगते ही मृतक के परिजन अस्पताल परिसर पहुंचे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. वहीं, पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
कोतवाली थाना उपनिरिक्षक रजनलाल ने बताया कि कांचरौली निवासी सुमरन जाटव पुत्र गोपाल जाटव उम्र 22 वर्ष मजदूरी का कार्य कर अपने घर जा रहा था. तभी करौली रोड स्थित अलवीरा होटल के सामने एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिण्डौन के राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.