ETV Bharat / state

मृतक शंभू पुजारी को न्याय दिलाने के लिए ब्राह्मण समाज एकजुट, कलेक्टर से की न्याय दिलाने की मांग

करौली जिले में मंदबुद्धि एवं मूक-बधिर पुजारी शंभू शर्मा की मौत पर 5 दिन पूर्व शुरू हुआ बवाल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को मृतक शंभू पुजारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज करौली के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मिलकर न्याय की मांग की.

कलेक्टर से न्याय दिलाने की मांग , करौली की खबर, Case of murder of priest in Karauli, protest of Brahmin Samaj Karauli delegation
ब्राह्मण समाज करौली प्रतिनिधिमंडल का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:15 PM IST

करौली. जिले के गांव टीकरी जाफरान थाना महुआ में मंदबुद्धि एवं मूक-बधिर पुजारी शंभू शर्मा की मौत को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर अब ब्राह्मण समाज भी एकजुट हो गया है और पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग की है. बुधवार को मृत शंभू पुजारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज करौली जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मिलकर न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय में 7 हजार फीस बताकर अब 9 हजार रुपए और मांगे, एमजेएमसी के विद्यार्थियों का प्रदर्शन

ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि मृतक शंभू शर्मा की करोड़ों रुपयों की 26 बीघा जमीन को भूमाफिया ने षडयंत्रपूर्वक पुजारी से हड़पकर उसे मरने के लिए विवश कर दिया था. पूजारी मूक-बधिर और मंदबुद्धि था. करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री में प्रभावशाली भू माफिया के साथ-साथ रजिस्टर तहसीलदार भी मिला हुआ था. रजिस्ट्री से पूर्व ऐसे मूक-बधिर व्यक्ति के मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी. मेडिकल सर्टिफिकेट के बाद सिविल मजिस्ट्रेट के समक्ष उसे प्रस्तुत होना था और सिविल मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद ही रजिस्ट्री संभव थी किंतु भूमाफिया और जिम्मेदार अधिकारियों ने वे प्रक्रिया नहीं अपनाई.

पढ़ें: राजाखेड़ा: श्मशान पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मृतक शंभू शर्मा की सदमे से हुई मौत पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पिछले 5 दिनों से शव को रखकर राजसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित सर्व समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का न्याय मृतक संभू पुजारी के परिवार को नहीं मिला है. हमारी सरकार से मांग है कि जब तक पीड़ित परिवार को सरकार न्याय नहीं देगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. प्रतिमंडल ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा, षड्यंत्र रचने के दोषी अधिकारी एवं भू माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने, षड्यंत्रकरियों की तुरंत गिरफ्तारी, मृतक शंभू शर्मा की करीब 26 बीघा जमीन पर दबंग लोगों द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाकर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर संपूर्ण जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त करवाने की मांग की है.

सखी वन स्टॉप सेंटर का किया गया निरीक्षण

करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने करौली जिला मुख्यालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया. इस दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था का जायजा लेकर संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल मण्डरायल रोड पर स्थित निर्भया योजना के अन्तर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर संधारित रिकॉर्ड व आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया जाकर आवश्यक निर्देश दिये गए. साथ ही सचिव द्वारा सेन्टर पर नियमित सेनेटाइजेशन, मास्क लगाने तथा कोरोना गाइड लाइन की कठोरता से पालना किए जाने के निर्देश दिए गए.

करौली. जिले के गांव टीकरी जाफरान थाना महुआ में मंदबुद्धि एवं मूक-बधिर पुजारी शंभू शर्मा की मौत को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर अब ब्राह्मण समाज भी एकजुट हो गया है और पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग की है. बुधवार को मृत शंभू पुजारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज करौली जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मिलकर न्याय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय में 7 हजार फीस बताकर अब 9 हजार रुपए और मांगे, एमजेएमसी के विद्यार्थियों का प्रदर्शन

ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि मृतक शंभू शर्मा की करोड़ों रुपयों की 26 बीघा जमीन को भूमाफिया ने षडयंत्रपूर्वक पुजारी से हड़पकर उसे मरने के लिए विवश कर दिया था. पूजारी मूक-बधिर और मंदबुद्धि था. करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री में प्रभावशाली भू माफिया के साथ-साथ रजिस्टर तहसीलदार भी मिला हुआ था. रजिस्ट्री से पूर्व ऐसे मूक-बधिर व्यक्ति के मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी. मेडिकल सर्टिफिकेट के बाद सिविल मजिस्ट्रेट के समक्ष उसे प्रस्तुत होना था और सिविल मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद ही रजिस्ट्री संभव थी किंतु भूमाफिया और जिम्मेदार अधिकारियों ने वे प्रक्रिया नहीं अपनाई.

पढ़ें: राजाखेड़ा: श्मशान पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मृतक शंभू शर्मा की सदमे से हुई मौत पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पिछले 5 दिनों से शव को रखकर राजसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित सर्व समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का न्याय मृतक संभू पुजारी के परिवार को नहीं मिला है. हमारी सरकार से मांग है कि जब तक पीड़ित परिवार को सरकार न्याय नहीं देगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. प्रतिमंडल ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा, षड्यंत्र रचने के दोषी अधिकारी एवं भू माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने, षड्यंत्रकरियों की तुरंत गिरफ्तारी, मृतक शंभू शर्मा की करीब 26 बीघा जमीन पर दबंग लोगों द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाकर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर संपूर्ण जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त करवाने की मांग की है.

सखी वन स्टॉप सेंटर का किया गया निरीक्षण

करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने करौली जिला मुख्यालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया. इस दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था का जायजा लेकर संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल मण्डरायल रोड पर स्थित निर्भया योजना के अन्तर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर संधारित रिकॉर्ड व आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया जाकर आवश्यक निर्देश दिये गए. साथ ही सचिव द्वारा सेन्टर पर नियमित सेनेटाइजेशन, मास्क लगाने तथा कोरोना गाइड लाइन की कठोरता से पालना किए जाने के निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.