ETV Bharat / state

चांदना पर भड़के पायलट समर्थक, कहा- उनके नाम पर वोट मांगा...फिर क्यों नहीं बनाया सीएम, Video Viral

अशोक चांदना को पहली बार जिला प्रभारी के रूप में करौली पहुंचने पर पायलट समर्थक गुर्जर युवाओं का विरोध झेलना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवा चांदना को खरी-खरी सुनाते हुए कह रहे हैं कि सभी ने सचिन पायलट के नाम पर कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन उन्हें CM क्यों नहीं बनाया गया?

news related to sachin pilot,  ashok chandna karauli visit
चांदना पर भड़के गुर्जर युवा
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 2:11 PM IST

करौली. राजस्थान सरकार के खेल मंत्री और करौली जिला प्रभारी अशोक चांदना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक उनसे कह रहा है कि हमने सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए वोट दिया था. हमने ही नहीं पूरे राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को सचिन पायलट के फेस पर वोट दिया था, लेकिन आप लोगों ने पायलट को सीएम बनने नहीं दिया.

चांदना पर भड़के गुर्जर युवा

इसके जबाब में मंत्री अशोक चांदना बोले कि मेरे से पूछकर सीएम बनाते तो सबसे पहले मैं ही सीएम बन जाऊं भाई. इसी हो-हल्ला के बीच युवाओं ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने माजरा भांपकर मंत्री के काफिले को करौली रवाना किया.

दरअसल, ये विडियो करौली जिले के जुंगीनपुरा गांव का बताया जा रहा है. जहां एक दिन पहले सोमवार को खेल, कौशल नियोजन, उधमिता परिवहन और सौनिक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री अशोक चांदना जिला प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बार करौली दौरे पर पहुंचे. मंत्री चांदना हिंडौन मार्ग से करौली आ रहे थे, तो गांव जुंगीनपुरा के युवाओं की भीड़ देखकर खुद मंत्री ने काफिला रोक लिया और युवा और ग्रामीणों की बात सुनने के लिए खाट भी बिछवा ली.

यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री गंगवार का बड़ा बयान, कहा- नए श्रम कानूनों को लेकर किसी का विरोध हमारे पास नहीं आया

इसी बीच ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विकास के साथ पानी की मांग के मुद्दे बताना शुरू ही किया था कि एक युवक बोला कि कांग्रेस ने चेहरा पायलट का दिखाया था या नहीं, हमें नहीं पता था कि सीएम किसे बना दिया जाएगा. हम सबने तो सचिन पायलट के नाम पर ही वोट दिया था. युवाओं ने मंत्री चांदना से पायलट का साथ नहीं देने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में खड़े होने को लेकर नाराजगी जताते हुए भड़ास भी निकाली.

गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री पहली बार करौली आए. हिण्डौन सिटी से करौली के बीच मंत्री का कई जगह माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं, गढ़ी बांधवा पर गुर्जर समाज के लोगों ने आरक्षण को लेकर ज्ञापन भी सौंपे.

बता दें कि करौली जिले में सचिन पायलट का अच्छा खासा प्रभाव है. यहां के सभी युवा और आमजन पायलट के समर्थन में हैं. ऐसे में पायलट को पद से हटा दिए जाने से सभी में आक्रोश है. इसी गुस्से का सामने अशोक चांदना को करौली पहुंचने पर करना पड़ा.

करौली. राजस्थान सरकार के खेल मंत्री और करौली जिला प्रभारी अशोक चांदना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक उनसे कह रहा है कि हमने सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए वोट दिया था. हमने ही नहीं पूरे राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को सचिन पायलट के फेस पर वोट दिया था, लेकिन आप लोगों ने पायलट को सीएम बनने नहीं दिया.

चांदना पर भड़के गुर्जर युवा

इसके जबाब में मंत्री अशोक चांदना बोले कि मेरे से पूछकर सीएम बनाते तो सबसे पहले मैं ही सीएम बन जाऊं भाई. इसी हो-हल्ला के बीच युवाओं ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने माजरा भांपकर मंत्री के काफिले को करौली रवाना किया.

दरअसल, ये विडियो करौली जिले के जुंगीनपुरा गांव का बताया जा रहा है. जहां एक दिन पहले सोमवार को खेल, कौशल नियोजन, उधमिता परिवहन और सौनिक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री अशोक चांदना जिला प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बार करौली दौरे पर पहुंचे. मंत्री चांदना हिंडौन मार्ग से करौली आ रहे थे, तो गांव जुंगीनपुरा के युवाओं की भीड़ देखकर खुद मंत्री ने काफिला रोक लिया और युवा और ग्रामीणों की बात सुनने के लिए खाट भी बिछवा ली.

यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री गंगवार का बड़ा बयान, कहा- नए श्रम कानूनों को लेकर किसी का विरोध हमारे पास नहीं आया

इसी बीच ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विकास के साथ पानी की मांग के मुद्दे बताना शुरू ही किया था कि एक युवक बोला कि कांग्रेस ने चेहरा पायलट का दिखाया था या नहीं, हमें नहीं पता था कि सीएम किसे बना दिया जाएगा. हम सबने तो सचिन पायलट के नाम पर ही वोट दिया था. युवाओं ने मंत्री चांदना से पायलट का साथ नहीं देने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में खड़े होने को लेकर नाराजगी जताते हुए भड़ास भी निकाली.

गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री पहली बार करौली आए. हिण्डौन सिटी से करौली के बीच मंत्री का कई जगह माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं, गढ़ी बांधवा पर गुर्जर समाज के लोगों ने आरक्षण को लेकर ज्ञापन भी सौंपे.

बता दें कि करौली जिले में सचिन पायलट का अच्छा खासा प्रभाव है. यहां के सभी युवा और आमजन पायलट के समर्थन में हैं. ऐसे में पायलट को पद से हटा दिए जाने से सभी में आक्रोश है. इसी गुस्से का सामने अशोक चांदना को करौली पहुंचने पर करना पड़ा.

Last Updated : Oct 6, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.