करौली. संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की 130वीं जयंती वर्षगांठ जिलेभर में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई. इस अवसर पर सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
वहीं, भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को देश भर में बड़े हर्ष उल्लास में धूमधाम के साथ सभी जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. करौली जिला मुख्यालय और सभी उपखंड मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मनाते हुए उपस्थित आमजन को उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रीय हित में कार्य करने को प्रेरित किया गया.
पढ़ें: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, हर परिवार को मिलेगा कैशलेस इलाज
इसके साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया. करौली जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर सर्कल पर विधायक लाखन सिंह ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिले के सपोटरा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा की अध्यक्षता में सपोटरा उपखंड कार्यालय परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं वर्षगांठ पर संविधान वाटिका का निर्माण करवाते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें उपखंड स्तरीय अधिकारियों कार्मिकों सहित जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित जागरूक आमजन ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने कहा कि 14 अप्रैल 1891 में जन्मे संविधान निर्माता बाबा साहेब की देशभर में आज 130वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है.
जोधपुर में राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मनाई गई अंबेडकर जयंती
जोधपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पुष्पांजलि ओर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. राठौड़ ने बताया कि भीमराव अंबेडकर ने देशहित में अपना जीवन यापन किया है. वहीं महासचिव दर्शनराम चौधरी ने बताया कि बाबा साहब ने हमेशा sc, st और obc वर्ग के लिए कई कानून बनाए हैं.