ETV Bharat / state

करौली में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत छापेमारी, लिए गए आठ सैंपल

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:48 PM IST

करौली में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को खाद्य वस्तुओं मे मिलावट की जांच के लिए आठ नमूने लिए गए. टीम की ओर से लिये जा रहे सैंपल से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है. आमजन तक शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता के उद्देश्य के लिए यह अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा.

करौली में खाद्य वस्तुओं की जांच, Investigation of food items in Karauli
करौली में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई

करौली. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में बुधवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं मे मिलावट की जांच के लिए आठ नमूने लिए गए. आमजन तक शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य वस्तुओं की पहुंच की सुनिश्चितता के लिए यह अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा.

एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और सरकार के निर्देशों कि पालना में जिलेभर में 26 अक्टूबर से प्रारंभ 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत मंगलवार को शहर के बीकानेर मिष्ठान भंडार, रेणू मसाला, बंसल ट्रेडिंग कंपनी सहित अन्य जगहों से दूध, मिठाई, तेल, मसाले, बेसन, मैदा के कुल 8 सैंपल लिए गए. जिससे कि उपभोक्ताओं को मिल रही सामग्री की गुणवत्ता को आंका जा सके.

पढ़ेंः धौलपुर: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, दुकानों से लिए गए नमूने

एसडीएम ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका पर प्रदेश व्यापी अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसमें खाद्य वस्तुओं मे मिलावट की आशंका पाए जाने पर सैंपल भरे जा रहे हैं. सैंपल की कार्रवाई के दौरान एफएसओ जयसिंह यादव, नायब तहसीलदार प्रवीण गुप्ता मौजूद रहे.

बता दें कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिलेभर में 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत दूध, मावा, पनीर, दूध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे मसालों की जांच की जाएगी अभियान की अवधि में एडल्टरेशन, अनसेफ में संलिप्त उत्पादक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सूचना देने वालों को सूचना सही पाए जाने पर 51 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर: मिलावट के संदेह पर खाद्य तेल और घी के नमूने लिए गए, 1100 लीटर तेल जब्त

अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले थोक और खुदरा व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने के साथ सैंपल उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

करौली. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में बुधवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं मे मिलावट की जांच के लिए आठ नमूने लिए गए. आमजन तक शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य वस्तुओं की पहुंच की सुनिश्चितता के लिए यह अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा.

एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और सरकार के निर्देशों कि पालना में जिलेभर में 26 अक्टूबर से प्रारंभ 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत मंगलवार को शहर के बीकानेर मिष्ठान भंडार, रेणू मसाला, बंसल ट्रेडिंग कंपनी सहित अन्य जगहों से दूध, मिठाई, तेल, मसाले, बेसन, मैदा के कुल 8 सैंपल लिए गए. जिससे कि उपभोक्ताओं को मिल रही सामग्री की गुणवत्ता को आंका जा सके.

पढ़ेंः धौलपुर: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, दुकानों से लिए गए नमूने

एसडीएम ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका पर प्रदेश व्यापी अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसमें खाद्य वस्तुओं मे मिलावट की आशंका पाए जाने पर सैंपल भरे जा रहे हैं. सैंपल की कार्रवाई के दौरान एफएसओ जयसिंह यादव, नायब तहसीलदार प्रवीण गुप्ता मौजूद रहे.

बता दें कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिलेभर में 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत दूध, मावा, पनीर, दूध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे मसालों की जांच की जाएगी अभियान की अवधि में एडल्टरेशन, अनसेफ में संलिप्त उत्पादक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सूचना देने वालों को सूचना सही पाए जाने पर 51 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी.

पढ़ेंः जोधपुर: मिलावट के संदेह पर खाद्य तेल और घी के नमूने लिए गए, 1100 लीटर तेल जब्त

अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले थोक और खुदरा व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने के साथ सैंपल उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.