ETV Bharat / state

शराब की दुकान बंद कराने गई टीम पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार - करौली में शराब माफिया

करौली के ढिंढोरा गांव में 3 दिन पहले लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकान बंद करवाने गई टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमले में तहसीलदार मनीराम खींचड़, गिरदावर और पटवारी पर पथराव कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

liquor mafia arrested in Karauli, liquor mafia in Karauli
शराब की दुकान बंद कराने गई टीम पर हमला
author img

By

Published : May 23, 2021, 1:10 PM IST

करौली. जिले के सुरौठ कस्बे के ढिंढोरा गांव में 3 दिन पहले कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के दौरान निर्धारित समय के बाद शराब माफियाओं द्वारा बेची जा रही शराब दुकान को बंद कराने पहुंचे तहसीलदार मनीराम खींचड़, गिरदावर और पटवारी पर लाठी, डंडों से जानलेवा हमला व पथराव कर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सूरौठ थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.

हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि 20 मई की रात को करीब 9 बजे ढिंढोरा गांव में एकमूर्ति चौराहे पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर सूरौठ तहसीलदार मनीराम खींचड़, हल्का पटवारी लक्ष्मण सैनी व गिरदावर गिरधारी गुप्ता पहुंचे थे. जहां आरोपी ढिंढोरा निवासी राधाकिशन जाटव समेत 30-35 लोगों की भीड़ ने अधिकारियों व वाहन चालक के साथ मारपीट कर दी. भीड़ के पथराव करने से सरकारी गाड़ी के शीशे टूट गए. हमले में तहसीलदार मनीराम खीचड़ सहित पटवारी व गिरदावर के चोटें भी आई थी.

पढ़ें- शराब दुकान को बंद करवाना तहसीलदार को पड़ा भारी, माफियाओं ने की मारपीट

पटवारी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में सूरोठ थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी ढिंढोरा निवासी राधाकिशन जाटव, प्रेमसिंह उर्फ बबली, गब्बर सिंह व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए शराब माफियाओं से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस की एक टीम अन्य आरोपियों को भी तलाश कर रही है. जल्दी ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी.

करौली. जिले के सुरौठ कस्बे के ढिंढोरा गांव में 3 दिन पहले कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के दौरान निर्धारित समय के बाद शराब माफियाओं द्वारा बेची जा रही शराब दुकान को बंद कराने पहुंचे तहसीलदार मनीराम खींचड़, गिरदावर और पटवारी पर लाठी, डंडों से जानलेवा हमला व पथराव कर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सूरौठ थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.

हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि 20 मई की रात को करीब 9 बजे ढिंढोरा गांव में एकमूर्ति चौराहे पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर सूरौठ तहसीलदार मनीराम खींचड़, हल्का पटवारी लक्ष्मण सैनी व गिरदावर गिरधारी गुप्ता पहुंचे थे. जहां आरोपी ढिंढोरा निवासी राधाकिशन जाटव समेत 30-35 लोगों की भीड़ ने अधिकारियों व वाहन चालक के साथ मारपीट कर दी. भीड़ के पथराव करने से सरकारी गाड़ी के शीशे टूट गए. हमले में तहसीलदार मनीराम खीचड़ सहित पटवारी व गिरदावर के चोटें भी आई थी.

पढ़ें- शराब दुकान को बंद करवाना तहसीलदार को पड़ा भारी, माफियाओं ने की मारपीट

पटवारी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में सूरोठ थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी ढिंढोरा निवासी राधाकिशन जाटव, प्रेमसिंह उर्फ बबली, गब्बर सिंह व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए शराब माफियाओं से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस की एक टीम अन्य आरोपियों को भी तलाश कर रही है. जल्दी ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.