करौली. स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे 12वीं कक्षा के छात्र पर अंजनी माता मंदिर पर शराब पी रहे युवक-युवतियों द्वारा फायरिंग करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया (3 arrested in firing on student in Karauli) है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट हुई है.
दरअसल मंगलवार को बारहवीं कक्षा का छात्र योगेश पुत्र गोविंद राजपूत स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था. तभी उसको अंजनी माता मंदिर के पास चार युवक और दो युवतियां शराब पीते हुए नजर आए, तो योगेश ने उनको टोका. यह शराब पी रहे युवक-युवतियों को नागवार गुजरा और उन्होंने योगेश की पीठ में गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें: युवक-युवतियों को शराब पीने से टोकना छात्र को पड़ा भारी, मारी गोली
करौली कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक संपत सिंह ने बताया कि गुरुवार को आरोपी धीर सिंह पुत्र रामगिलास मीणा, हरकेश पुत्र सियाराम एवं पूजा पत्नी अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उप निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिकी में 6 नाम दर्ज हैं. अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला को भरतपुर में महिला सुधार गृह में भेजा जा रहा है.