भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के रतकुड़िया गांव में युवाओं द्वारा एक अनूठी पहल की गई है. जिसके तहत उन्होंने संस्कृत विद्यालय के पास पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 201 विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए. साथ ही गार्डन का निर्माण कर आसपास की जगह को स्वच्छ किया गया.
![युवाओं ने किया पौधारोपण, Youngsters planted trees](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bhopalgarhjodhpurrajasthan_18072020161727_1807f_1595069247_318.jpg)
इस दौरान युवाचार्य रामदास शास्त्री ने कहा कि पौधे ही इस धरती के असली श्रंगार होते हैं. हर व्यक्ति को अपने जीवन में 2 पौधे लगाकर उनको अपने बेटे-बेटियों की तरह बड़ा करने का संकल्प लेना चाहिए.
पढ़ेंः जयपुर: प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मानसून के दौरान 8 लाख 70 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
साथ ही बताया कि बारिश के मौसम में हर व्यक्ति को अपने आसपास सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए. जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे और व्यक्ति को समय-समय पर ऑक्सीजन भी मिलता रहे. जिसके कारण स्वस्थ वातावरण और व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे. इस दौरान युवाओं ने नीम, खारी बादाम, केर, खेजड़ी, गुलमोहर, गुलाब, केरुन्दा, सफेदा सहित कई किस्म के पौधे लगाए.