ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र के मतोड़ा थाना क्षेत्र के हरलाया गांव में मानसून की पहली बारिश से गंवाई नाडी लबालब भर गई है. ऐसे में रविवार को नाडी से पानी भरते समय एक युवक का पैर फिसला और युवक की नाडी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम इनाणिया ने बताया कि हरलाया निवासी जगदीशराम लौहार ने रविवार को थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके छोटे भाई का लड़का किसनाराम नाडी में पानी भरने गया था. उस दौरान उसका पैर फिसलने से वह नाडी में डूब गया, तभी पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की युवक के चिल्लाने की आवाज सुनी. जिस दौरान ग्रामीणों ने दौड़कर चारपाई और रस्सी की सहायता से नाडी में डूबे युवक को बचाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला.
पढ़ेंः जन जागरूकता अभियान: जालोर पुलिस ने निकाली वाहन रैली, बांटे मास्क
इस दौरान नाडी के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीण घायल युवक को नीजी वाहन से ओसियां सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर प्रदीप चौधरी ने युवक की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ओसियां सीएचसी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.