भोपालगढ़ (जोधपुर). केंद्र की सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को लामबंद करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को ‘युवा आक्रोश' रैली नाम दिया गया है. इसमें मुख्य रूप से युवा छात्रों की भागीदारी होगी.
जोधपुर देहात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और बिलाड़ा विधायक हीरालाल मेघवाल और पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा ने बताया, कि इस रैली को सफल बनाने के लिए संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं.
पढ़ें. नींदड़ सत्याग्रह: नए और पुराने भूमि अधिग्रहण कानून का तुलनात्मक अध्ययन करेगी सरकार
भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ के मुताबिक ‘‘युवाओं को अहसास रहे, कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है. ये मजबूत संदेश राजस्थान की धरती से निकलेगा. 28 तारीख की यह रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें ंमुख्य रूप से नौजवानों की भागीदारी होगी.'
विधायक मेघवाल ने बताया, कि रैली मुख्य रूप से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, देश के खराब होते आर्थिक हालात पर केंद्रित होगी. उन्होंने कहा ‘‘एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले हम चाहते हैं, कि एक संदेश केंद्र सरकार को जाए, ताकि वह देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सार्थक कदम उठाए.