भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राजस्थान सरकार ने प्रदेश में धारा 144 लगा रखी है. साथ ही 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन करने की घोषणा की है, लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा की गई घोषणा के बाद भोपालगढ़ की जनता बेपरवाह दिखाई दे रही है.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद जनता कस्बे की सड़कों पर आमदिनों की तरह ही सड़कों पर घूमते हुए नजर आई. वहीं कई क्षेत्रों में दुकानें भी खुली हुई नजर आई तो वहीं कई इलाकों में भीड़भाड़ भी दिखाई दे रही है. इसी बीच भोपालगढ पुलिस के जवान भी सड़कों पर और अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं. वह आम जनता से घरों के अंदर रहने की अपील भी की जा रही है.
पढ़ें- जयपुर डेयरी प्रशासन ने 4 नोडल अधिकारी किए नियुक्त
साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर आम जनता आग्रह करने के बाद भी नहीं मानती है तो उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 में कार्रवाई की जाएगी. थानेदार राजेन्द्र खदाव ने बताया कि आवश्यक दुकानों को खुली रहने की छूट दी गई है. वहां पर आम जनता ज्यादा भीड़ ना लगाए. साथ ही जरूरत के हिसाब से ही घरों से बाहर निकले.
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए राजस्थान सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं. उसी की पालना में भोपालगढ पुलिस भी आम जनता से घरों से बाहर ना निकलने को लेकर अपील करती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन अब जनता को जागरूक होने की जरूरत है.