भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के अरटिया कलां ग्राम पंचायत के झालामलिया गांव के ग्रामीणों ने राशन की दुकान पर खाद्य सुरक्षा योजना का गेहूं नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिण्डेल को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए बताया कि गांव में सहकारिता विभाग की दुकान संख्या-2 पर लोगों को पिछले 2 माह से राशन का गेहूं नहीं मिल रहा है.
पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'
ग्रामीणों का कहना है कि झालामलिया गांव में खाद्य सामग्री देने के लिए सहकारिता विभाग की ओर से राशन की दुकान संख्या-2 को स्वीकृत किया गया है. लेकिन, यहां कार्यरत संचालक गांव के करीब दो तिहाई लोगों को पिछले 2 माह से राशन का गेहूं नहीं दे रहा है. यहां तक कि कुछ लोगों के रजिस्टर में अंगूठे करवाए जाने के बावजूद उन्हें गेहूं नहीं दिए जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा इसके बारे में पूछे जाने पर कभी स्टॉक खत्म होने का बहाना बना दिया जाता है तो कभी कुछ और बहानेबाजी करके गेहूं का वितरण नहीं किया जा रहा है.
पढ़ें: सचिन पायलट ने गिर्राज सिंह मलिंगा को भेजा कानूनी नोटिस, सात दिन में मांगा जवाब
इस संबंध में ग्रामीणों ने ज्ञापन में दुकान के संचालक पर राशन के गेहूं वितरण में धोखाधड़ी करने और गांव के करीब 75 प्रतिशत लोगों के गेहूं का गबन करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही राशन दुकान की सघन जांच करवाकर उपभोक्ताओं को राशन का गेहूं उपलब्ध करवाने और इस मामले में दोषी पाए जाने पर दुकान संचालक को हटाने की भी मांग की. इस दौरान झालामलिया गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे.