भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस संकट के समय भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने को लेकर कोरोणा वायरस की जंग में शामिल चिकित्सा कार्मिकों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवा कला में नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया. इस दौरान लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रंगोली बनाई गई.
जहां सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों का पुष्प वर्षा और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया. इस दौरान डॉ महावीर विश्नोई, मेल नर्स गुदरराम खोजा, राजेंद्र सिंह, हनुमान विश्नोई का शिक्षक नेता तुलसीराम सोनी, हनुमानराम थोरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य घेवरराम ढाका की अगुवाई में कोरोना वायरस की इस जंग में सराहनीय सेवा देने के लिए चिकित्सकों का माला पहनाकर स्वागत समारोह आयोजित हुआ.
पढ़ेंः MSME इकाइयों में फैली अफवाह को सरकार ने नकारा, कहा- संक्रमित कार्मिकों पर कोई कार्रवाई नहीं
इस दौरान डॉ महावीर विश्नोई ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को सरकारी एडवाइजरी के तहत लॉक डाउन की पालना करने वह घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क पहनकर बाहर निकलने के लिए अपील की है. वहीं भोपालगढ़ कस्बे में बूथ लेवल अधिकारी रामचंद्र आरसी जाखड़ का भी युवा सामाजिक कार्यकर्ता सिंबू भाई प्रजापत द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया.