ETV Bharat / state

जोधपुर में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 20 लाख रुपए का ग्वारगम भी बरामद

जोधपुर जिले के बोरनाडा में एक गोदाम से 20 लाख रुपए की ग्वारगम चोरी हो गई. जिसके बाद युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
जोधपुर में शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 9:42 AM IST

जोधपुर. जिले के बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र से गत 13 मार्च को एक पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि उसका ग्वारगम का गोदाम बोरानाडा थाना क्षेत्र में आया हुआ है ओर गोदाम में रखा ग्वारगम चोरी हो गया. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सोमवार को इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए ग्वारगम चुराने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 277 बैग ग्वारगम और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया है.

जोधपुर में शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने बताया, कि मामला दर्ज होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा वारदात के संबंध में पूर्व में ऐसी वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर चालान शुदा अपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की तो पुलिस ने इस पूरे मामले में शिवलाल, रामप्रकाश, ओमाराम, जोगाराम, राकेश और भैरू सिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 277 बैग ग्वारगम भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी शिवलाल के विरुद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर में गुटखा ट्रक लूट के मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर. जिले के बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र से गत 13 मार्च को एक पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि उसका ग्वारगम का गोदाम बोरानाडा थाना क्षेत्र में आया हुआ है ओर गोदाम में रखा ग्वारगम चोरी हो गया. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सोमवार को इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए ग्वारगम चुराने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 277 बैग ग्वारगम और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया है.

जोधपुर में शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने बताया, कि मामला दर्ज होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा वारदात के संबंध में पूर्व में ऐसी वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर चालान शुदा अपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की तो पुलिस ने इस पूरे मामले में शिवलाल, रामप्रकाश, ओमाराम, जोगाराम, राकेश और भैरू सिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 277 बैग ग्वारगम भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी शिवलाल के विरुद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर में गुटखा ट्रक लूट के मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.