जोधपुर. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा विधानसभा में दिखाई गई लाल डायरी कांग्रेस सरकार की ’काल’ डायरी बनेगी.. क्योंकि इस डायरी में कांग्रेस के काले लेन-देन के एक-एक रुपए का हिसाब है. यह बात पूर्व मंत्री एवं जोधपुर भाजपा संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में कही.
देवनानी ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा से कांग्रेस के विधायकों ने लाल डायरी छीन ली थी. अब सरकार लाल डायरी को कपोल कल्पित बता रही है. अगर कपोल कल्पित है, तो सरकार डायरी को सार्वजनिक क्यों नहीं करती है? इससे सब कुछ जनता के सामने आ जाएगा. हमारी सरकार आने पर हम इसके राज खोलेंगे. देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार के विरोध में प्रदेश में 15 दिनों से नहीं सहेगा राजस्थान अभियान चल रहा है.
पढ़ें: लाल डायरी को गहलोत ने बताया कपोल कल्पित, बोले- मोदी को राजस्थान की जनता दिखाएगी लाल झंडी
इस दौरान भाजपा ने जनता के बीच जाकर सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, दलितों के साथ अत्याचार सहित अन्य मुद्दे उठाए हैं. इसको लेकर जनता की शिकायतें भी ली हैं. अभियान के तहत आगामी 1 अगस्त को 5 लाख कार्यकर्ताओं के साथ हम शासन सचिवालय का घेराव करेंगे. इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश है. देवनानी ने कहा कि सीएम का झूठ तो पीएम की यात्रा के दौरान दिए गए बुलावे में ही पकड़ा गया.
सीएम ने खुद कहा गुढ़ा नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होताः देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद 10 सितंबर, 2022 को बयान दिया था कि अगर राजेंद्र गुढ़ा हमारे साथ नहीं होता, तो मैं मुख्यमंत्री नहीं रहता. इस बयान से साफ पता चलता है कि गुढ़ा के पास कुछ ना कुछ है. यह बात भी सही है कि राजेंद्र गुढ़ा, धर्मेंद्र राठौड़ के आवास पर गए थे, तो कुछ लेकर निकले. जिसे अब सब नकार रहे हैं.
500 करोड़ का हिसाब है डायरी मेंः देवनानी ने कहा कि बर्खास्त मंत्री का अधिकार होता है कि विधानसभा में अपना बयान दें. लेकिन राजेंद्र गुढ़ा को बयान नहीं देने दिया गया. वह उस डायरी को सदन में रखना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस के एमएलए ने डायरी छीन ली. उस डायरी में 500 करोड़ का हिसाब है. एमएलए को कितना धन दिया गया, आलाकमान को कितना भेजा गया, सब लिखा है. इसलिए अब छुपा रहे हैं.