ओसियां (जोधपुर ). कस्बे में दिनो-दिन अपराधी बेखौफ होते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को पुराना बस स्टैंड स्थित एक मिठाई की दुकान के संचालक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की. वहीं, स्थानीय पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि आसाराम ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मेरे भाई रामनिवास की कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर पिछले 40-50 वर्षों से मिठाई की दुकान है. जिस पर मेरा भाई मिठाई का व्यवसाय करता है. मंगलवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर रामनिवास अपनी दुकान पर बैठा था. उस समय अम्बालाल पुत्र जेठमल, प्रवीण, मनीष पुत्र अम्बालाल हमले की नियत से दुकान में पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया. वहीं, दुकान में रखी मिठाई भी बाहर फेंकने लगे. उस समय रामनिवास ने विरोध किया तो हमलावरों ने उस पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया.
वहीं, झगड़े की आवाज सुनकर पास में मौजूद भाई का पुत्र पंकज ओझा और रेणुसिंह आए. उसे देख हमलावर मौके से फरार हो गए. हमले में मेरे भाई रामनिवास को अन्दरूनी चोटे आई है. घायल रामनिवास को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया है.
पढ़े: विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत कल से...जयपुर पहुंची सभी टीमें
गौरतलब है कि हमले के बाद एक ओर जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं दूसरी तरफ दिनदहाड़े दुकानदार पर हुए इस हमले को लेकर कस्बे के व्यापारियों में खौफ है.