फलोदी (जोधपुर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को फलोदी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का सफल एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बूथ संपर्क अभियान का शुभारंभ किया.
प्रदेश भर में 8 से 14 जून तक बूथ संपर्क अभियान चलाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने फलोदी मंडल में बूथ लक्ष्मीपुरा के वार्ड 21 से संपर्क अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान रमेश थानवी ने शेखावत का आभार जताया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री मोदी का पत्र सौंपा और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया.
शेखावत ने कहा कि, प्रदेश में इस अभियान के तहत पार्टी के 2-2 कार्यकर्ता 8 जून से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री का पत्र देंगे और सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र को प्रदेश के 25 लाख घरों तक भाजपा कार्यकर्ता लेकर जाएंगे. वहीं, फलोदी भाजपा के अध्यक्ष मनोहर पालीवाल ने बूथ संपर्क अभियान पर प्रकाश डाला.
साथ ही इस मौके पर शेखावत ने कहा कि, यह कोविड-19 वैश्विक महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और सरकार के नियमों के अनुसार ही आचरण करना है. इसके बाद मंत्री शेखावत ने पंचायत समिति कार्यालय में वीसी रूम में आभाव अभियोग जन शिकायतों को सुना. उनके बाद समिति सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक ली. अधिकारियों को जन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें: फिर सड़क पर उतरे सांसद किरोड़ी लाल मीणा...किसानों के साथ मिलकर शुरू किया 'चिपको आंदोलन'...ये है वजह
साथ ही समिति सभागार में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता भी की गई. जिसमें शेखावत ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, राधाकिशन थानवी, दिलिप शर्मा, माधुसिंह देवङा, जेपी जोशी व सरकारी अधिकारी एडीएम हाकम खांन, एसडीएम यशपाल आहुजा आदि मौजूद रहे.