जोधपुर. 16 फरवरी को शहर के शास्त्री नगर बलदेव नगर थाने में डेढ़ घंटे में दो लूट की वारदात हुई थी. दिनदहाड़े हुई इन वारदातों से लोग सकते में आ गए थे. लुटेरों ने इन घटनाओं में पावर बाइक का इस्तेमाल किया था. जिसकी बदौलत लूट के तुरंत बाद में पलक झपकते ही गायब हो गए. इस मामले में पुलिस ने 2 लुटेरे को गिरफ्तार किया है.
वारदात को पुलिस कमिश्नर जोस मोहन उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया और देव नगर थाने की एक टीम गठित कर लुटेरे को ढूंढने का जिम्मा सौंपा. पुलिस ने वारदात स्थल से जुड़े सीसीटीवी फुटेज पड़ताल किए और कई अपराधियों से पूछताछ कि तो 2 नाम सामने आए. जिन्हें बड़ी मशक्कत से पुलिस ने गिरफ्तार किया थानाधिकारी सोनकर ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरिफ वह हबीब उर्फ सज्जाद ने अपनी पावर बाइक पर सवार होकर 16 फरवरी को पहले शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के जलजोग चौराहे पर एक महिला का बैग लूटा. उसके बाद देव नगर थाना क्षेत्र में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास इसी तरह की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद दोनों गायब हो गए.
यह भी पढ़ें. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त
आखिरकार शुक्रवार को चौपासनी दूसरी पुलिया के पास से दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पूछताछ में 16 फरवरी को दो वारदात, इसके अलावा अखलिया चौराहा के पास भी एक लूट करना कबूला है. इसके अलावा अपाचे बाइक और लूट का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हबीब के खिलाफ छह मामले पहले से अलग-अलग थानों में दर्ज है. आरोपियों से शहर के अन्य इलाकों में हुई घटनाओं को लेकर भी पूछताछ जारी है.