शाहपुरा (जयपुर). राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना रोकने और यातायात सुगम बनाने के लिए अब पुलिस सख्त हो गई है. हाईवे पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. वहीं एएसपी ने शाहपुरा पुलिस थाने में ट्रांसपोटर्स की मीटिंग ली और उन्हें सहयोग करने की बात कही है.
इस मीटिंग में पुलिस अधिकारियों के अलावा एनएचएआई और शाहपुरा ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में एएसपी भरतलाल मीणा ने कहा कि राजमार्ग पर वाहन खड़े होने से सड़क हादसे हो रहे है, जिससे कई लोग अकाल मौत के मुंह में चले जाते है. वहीं वाहन मालिकों को अपने वाहन राजमार्ग पर खड़े नहीं करने चाहिए.
पढ़ेंः राजस्थान आवासन मंडल ने 11 दुकान और 371 मकानों को बेचा, 67 करोड़ रुपये का मिला राजस्व
एएसपी ने यूनियन पदाधिकारियों से पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करने की बात कही है. इस दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने सहयोग करने की बात कहते हुए एएसपी को समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि शाहपुरा ट्रांसपोर्ट हब है, यहां ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है. शाहपुरा में फ्लाईओवर का कार्य अधूरा है, जबकि वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है.
एएसपी ने एनएचएआई पदाधिकारियों को ड्रेन और सड़क किनारे सफाई के निर्देश दिए है. इस पर पीसीईपीएल के. मुकेश यादव ने बताया कि राजमार्ग पर सफाई अभियान शुरू है. सप्ताह भर में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा. इस दौरान डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल, टीआई महेंद्र सिंह शेखावत, ट्रक यूनियन अध्यक्ष जगदीश पलसानिया, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बड़बड़वाल समेत कई लोग मौजूद रहे.