फलोदी (जोधपुर). नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बाप पुलिस लगातार कार्रवाई जारी है. जहां बाप पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 60.50 ग्राम स्मैक, 4 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक कार और 70 हजार भी जब्त किए.
जिला पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राहुल बारहट ने बताया कि इन दिनों पूरे जिले में एंटी ड्रग ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसके तहत सभी थानाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए है. बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी.
इसी दौरान एक अल्टो कार में सवार तीन लोगों को रोककर कार की तलाशी लेने पर उसमें रखी 60.50 ग्राम अवैध स्मैक, 4 किलोग्राम डोडा पोस्त और 70 हजार रुपए नगद बरामद किए गए. पुलिस ने कार में सवार फलोदी तहसील के हिंडालगोल निवासी अनीश, जीवणराम, मोहम्मद नवाज उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामले की जांच चाखू थानाधिकारी राजेश कुमार को सौंपी गई है. उनसे स्मैक और डोडा पोस्त लाने के मुख्य सप्लायर के बारे में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बाप पुलिस ने अभियान एंटी ड्रग ड्राइव के तहत 1 दिन पूर्व शनिवार को 5.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक सप्लायर को मय पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया था.