ETV Bharat / state

सगे मामा ने की भांजे की हत्या, तीन आरोपियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोधपुर के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के चामू गांव में सगे मामा ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी थी. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा था. हालांकि अभी पुलिस सही तथ्यों को पाने के लिए जांच में जुटी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

killer mama, kill nephew, nephew killer, crime, crime in jodhpur,
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:42 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के चामु गांव में सगे मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेम-प्रसंग के चलते अपने भाणजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. देचू पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुर्पद कर दिया.

वहीं बुधवार को उसके गावं में मृतक का अंंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामलें में मृतक के भाई की रिर्पोट पर देचू पुलिस थाने में दर्ज इस मामलें में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सगे मामा ने की भाणजे की हत्या

बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल ने बताया की देचू पुलिस थाना क्षेत्र के गोदेलाई गावं में सगे मामा और दो अन्य ने मिलकर अपने ही भाणजे को फोन पर घर बुलाया फिर बंधक बनाकर पीट- पीटकर मार डाला. देचू पुलिस थाने में सुख मंडला गांव निवासी टीकूराम पुत्र भीखाराम ने मगंलवार को रिपोर्ट पेश कर बताया की 29 जुलाई को मेरे भाई असलाराम उर्फ अशोक कुमार पुत्र भीखाराम निवासी सुखमंडला को मेरे मामा चामू निवासी गोदेलाई ने फोन करके ननिहाल बुलाया गया जिस पर मेरा भाई वहां गया. मगाराम और प्रेमाराम दोनो पुत्र हीराराम और मामा अचलाराम ने मेरे भाई काे बंधक बनाकर रात भर अपने घर के पीछे बबूल के पेड़ के नीचे सांकल से बांधकर लाठियाे से बूरी तरह से मारपीट की.

उसने बताया कि घटना की जब उसको सूचना मिली तो उसने चामू पुलिस चौकी में सूचित किया. चौकी प्रभारी राणीदानसिंह भाई को लेकर चामू अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल, थाना अधिकारी जयकिशन सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुचें. और घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

वहीं पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया. बुधवार को मृतक के गावं सुखमंडला में शव का अंतिम संस्कार किया गया.

प्रेम-प्रसंग के चलते हुई हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का उसके ननिहाल में किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक ने भी उस लड़की के साथ रहने के लिए कोर्ट में बंदी प्रत्यशीकरण याचिका दायर की थी. लड़की के घर उसका आना जाना था. ननिहाल के लोगो ने इससे समझाईश भी की थी और वहां पर आने के लिए मना भी किया था लेकिन उसने आना जाना बंद नही किया. जिसके चलते उक्त युवक को उसके मामा ने समझाइश करने बुलाया मगर विवाद बढ़ गया तो मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

आनर किलिगं का हो सकता हैं मामला

वहीं पुलिस उपअधीक्षक से इस मामलें में आनर किलिगं के संबंध में बात कही. उन्होंने बताया की पुलिस अभी इस मामलें में पुछताछ कर रही हैं. पूछताछ के बाद पता चल पायेगा.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस उपअधीक्षक ने बताया की इस मामलें में तीनो आरोपी प्रेमाराम, मगाराम और अचलाराम पुत्र को पहले दस्तयाब कर लाये और इन तीनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

बालेसर (जोधपुर). जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के चामु गांव में सगे मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेम-प्रसंग के चलते अपने भाणजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. देचू पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुर्पद कर दिया.

वहीं बुधवार को उसके गावं में मृतक का अंंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामलें में मृतक के भाई की रिर्पोट पर देचू पुलिस थाने में दर्ज इस मामलें में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सगे मामा ने की भाणजे की हत्या

बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल ने बताया की देचू पुलिस थाना क्षेत्र के गोदेलाई गावं में सगे मामा और दो अन्य ने मिलकर अपने ही भाणजे को फोन पर घर बुलाया फिर बंधक बनाकर पीट- पीटकर मार डाला. देचू पुलिस थाने में सुख मंडला गांव निवासी टीकूराम पुत्र भीखाराम ने मगंलवार को रिपोर्ट पेश कर बताया की 29 जुलाई को मेरे भाई असलाराम उर्फ अशोक कुमार पुत्र भीखाराम निवासी सुखमंडला को मेरे मामा चामू निवासी गोदेलाई ने फोन करके ननिहाल बुलाया गया जिस पर मेरा भाई वहां गया. मगाराम और प्रेमाराम दोनो पुत्र हीराराम और मामा अचलाराम ने मेरे भाई काे बंधक बनाकर रात भर अपने घर के पीछे बबूल के पेड़ के नीचे सांकल से बांधकर लाठियाे से बूरी तरह से मारपीट की.

उसने बताया कि घटना की जब उसको सूचना मिली तो उसने चामू पुलिस चौकी में सूचित किया. चौकी प्रभारी राणीदानसिंह भाई को लेकर चामू अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल, थाना अधिकारी जयकिशन सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुचें. और घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

वहीं पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया. बुधवार को मृतक के गावं सुखमंडला में शव का अंतिम संस्कार किया गया.

प्रेम-प्रसंग के चलते हुई हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का उसके ननिहाल में किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक ने भी उस लड़की के साथ रहने के लिए कोर्ट में बंदी प्रत्यशीकरण याचिका दायर की थी. लड़की के घर उसका आना जाना था. ननिहाल के लोगो ने इससे समझाईश भी की थी और वहां पर आने के लिए मना भी किया था लेकिन उसने आना जाना बंद नही किया. जिसके चलते उक्त युवक को उसके मामा ने समझाइश करने बुलाया मगर विवाद बढ़ गया तो मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

आनर किलिगं का हो सकता हैं मामला

वहीं पुलिस उपअधीक्षक से इस मामलें में आनर किलिगं के संबंध में बात कही. उन्होंने बताया की पुलिस अभी इस मामलें में पुछताछ कर रही हैं. पूछताछ के बाद पता चल पायेगा.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस उपअधीक्षक ने बताया की इस मामलें में तीनो आरोपी प्रेमाराम, मगाराम और अचलाराम पुत्र को पहले दस्तयाब कर लाये और इन तीनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_जोधपुर जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के चामु गावं में सगे मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग के चलते अपने भाणेज की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी । वही देचू पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्डम करवा कर शव परिजनों को सुर्पद कर दिया । वही बुधवार को उसके गावं में मतृक का अंंतिम संस्कार कर दिया गया । वही इस मामलें मृतक के भाई की रिर्पोट पर देचू पुलिस थाने में दर्ज इस मामलें में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैँ।Body:बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल ने बताया की जोधपुर जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के गोदेलाई गावं में सगे मामा एंव दो अन्य ने मिलकर अपने ही भाणेज को फोन पर घर बुलाया,फिर बंधक बनाकर पीट- पीटकर मार डाला। देचू पुलिस थाने में सुख मंडला गावं निवासी टीकूराम पुत्र भीखाराम जाती जाट ने मगंलवार क रिर्पोट पेश कर बताया की 29 जुलाई को मेरे भाई अचलाराम उर्फ अशोक कुमार पुत्र भीखाराम जाती जाट निवासी सुखमंडला को मेंरे मामा चामू गावं निवासी अचलाराम पुत्र भीखाराम जाती जाट निवासी गोदेलाई ने फोन करके ननिहाल बुलाया गया । जिस पर मेरा भाई वहां गया वहां पर मगाराम एंव प्रेमाराम दोनो पुत्र हीराराम जाती जाट निवासी गोदेलाई एंव मामा अचलाराम पुत्र भीखाराम जाती जाट निवासी गोदेलाई ने मेरे भाई काे बंधक बनाकर रात भर अपने घर के पीछे बबूल के पेङ के नीचे सांकल से बांधकर लाठियाे से बूरी तरह से मारपीट की । इस घटना की मेरें को सूचना मिलने पर मेने चामू पुलिस चौकी में सूचना दी तो । चौकी प्रभारी राणीदानसिंह मेरे भाई को लेकर चामू अस्पताल लेकर आये जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल,थाना अधिकारी जयकिशन सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुचें। एंव घटना स्थल का मौका मुआयना किया ।
शव का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्डम----- वही पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्डम करवा कर शव परिजनों को सुर्पद कर दिया । वही बुधवार को मृतक के गावं सुखमंडला में शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या----- वही पुलिस एंव प्रत्यशदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का उसके ननिहाल में किसी लङकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक ने भी उस लङकी के साथ रहने के लिए कोर्ट में बंदी प्रत्यशीकरण याचिका दायर की थी । उस लङकी के घर इसका आना जाना लगा हुआ था। ननिहाल के लोगो ने इससे समझाईश भी की थी । एंव वहां पर आने के लिए मना भी किया था। मगर उसने आना जाना बंद नही किया । जिसके चलते उक्त युवक को उसके मामा ने समझाईश करने बुलाया मगर विवाद बढ गया तो मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी ।
आनर किलिगं का हो सकता हैं मामला------ वही पुलिस उपअधीक्षक से इस मामलें में आनर किलिगं की होने के समबंध में बात की तो बताया की पुलिस अभी इस मामलें में पुछताछ कर रही हैं। पूछताछ के बाद पता चल पायेगा।
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार---- वही पुलिस उपअधीक्षक ने बताया की इस मामलें में तीनो आरोपी प्रेमाराम ,मगाराम पुत्र हीराराम एंव अचलाराम पुत्र भीखाराम जाती जाट निवासी गोदेलेाई को पहले दस्तयाब कर लाये एंव इन तीनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर दिया गया हैँ।
बाईट ------ 01 पुलिस उपअधीक्षक बालेसर – सिमरथाराम पटेल
बाईट 02- जयकिशन सोनी थाना प्रभारी देचूConclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.