जोधपुर. शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर की सोमवार को संदिग्ध मौत हो गई. अंदेशा लगाया जा रहा है कि डॉक्टर ने आत्महत्या की है. जानकारी के अनुसार घर पर डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेस्ट फिजिशियन चंदन चौधरी सोमवार को एमजीएच में ड्यूटी कर घर चले गए थे. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एमडीएम अस्पताल लाया गया. ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि डिप्रेशन और आपसी पारिवारिक तनाव के चलते उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस के अनुसार शव के पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा.
पढ़ें. 70 साल के पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, लिखा-इस घर को गौशाला को सुुपुर्द कर देना
पिता रह चुके हैं सरपंच : चंदन मूलतः जोधपुर के निकटवर्ती ग्राम पड़ासला का रहने वाले हैं. उनके पिता वहां के सरपंच रह चुके हैं. चंदन की पत्नी जोधपुर में एक बैंक में अधिकारी हैं. उनकी एक छह साल की बेटी भी है. परिजनों को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वह एमडीएम अस्पताल पहुंचे हैं.
डॉक्टरों में शोक की लहर : डॉक्टर चंदन की मौत की खबर सुनते ही मेडिकल कॉलेज में भी शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में डॉक्टर एमडीएम अस्पताल पहुंचे. एमडीएम अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित सहित वरिष्ठ डॉक्टर्स ने अस्पताल पहुंचकर डॉ चंदन के परिजनों को सांत्वना दी.